बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को रिलीज हुए भले ही 40 दिन हो गए हैं, लेकिन ये फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म ने टिकट खिड़की पर अच्छी खासी कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे। इस बीच अब फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि ससंद में इसकी स्क्रीनिंग रखी जाएगी। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी जानकारी…
किस दिन होगी स्क्रीनिंग?
जानकारी है कि संसद में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग होने जा रही है। 27 मार्च को संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी ऑडिटोरियम में विक्की कौशल की फिल्म दिखाई जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी भी फिल्म को देखने के लिए मौजूद हो सकते हैं। पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के कई मंत्री और सांसद भी इस स्क्रिनिंग में शामिल होने की जानकारी है।
14 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंदी मोदी पहले ही विक्की की फिल्म ‘छावा’ की तारीफ कर चुके हैं। इसके अलावा फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान विक्की कौशल, निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर और निर्माता दिनेश विजन भी शामिल होंगे। वहीं, अगर फिल्म ‘छावा’ की बात करें तो ये फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
600 करोड़ क्लब में शामिल होने से थोड़ी दूर
अपनी रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म कमाल की कमाई कर रही है और ये फिल्म अब तक 585.57 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म 600 करोड़ क्लब में शामिल होने से चंद कदम दूर है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्दी ही इस आंकड़े को भी पार कर लेगी।
फिल्म को रिलीज हुए 40 दिन
बता दें कि अभी फिल्म के 40वें दिन की कमाई के आंकड़े आने बाकी है। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म अपनी रिलीज के 40वें दिन कितना कलेक्शन करती है और इसके बाद इसकी टोटल कमाई कितनी हो जाएगी। विक्की कौशल के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- ‘खेत, खतरा और खौफ…’, ‘छोरी 2’ के टीजर में हॉरर-ड्रामा का तड़का देख क्या बोली पब्लिक?