Vibhu Raghave Cancer: हिना खान (Hina Khan) को तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है और इसे लेकर वो सुर्खियों में हैं। इसी बीच अब एक और टीवी एक्टर अपनी बीमारी की वजह से न्यूज में आ गया है। ‘निशा और उसके कजन्स’ (Nisha Aur Uske Cousins) फेम पॉपुलर टीवी एक्टर विभु राघव लम्बे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। विभु राघव को चौथे स्टेज का कोलन कैंसर है और अब उनकी अस्पताल से चौंका देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।
टीवी एक्टर्स जुटा रहे विभु राघव के इलाज के लिए पैसे
इसके साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि एक्टर के पास अपने कैंसर का इलाज करवाने तक के पैसे नहीं हैं। अब कई एक्टर्स मिलकर विभु राघव के कैंसर ट्रीटमेंट के लिए पैसे जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। सिंपल कौल (Simple Kaul), मोहसिन खान (Mohsin Khan), सौम्या टंडन (Saumya Tandon) और अदिति मलिक (Addite Malik) ने रिवील किया है कि टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहे विभु राघव के इलाज में पैसे कम पड़ रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
चौथे स्टेज के कैंसर में एक्टर की बिगड़ी आर्थिक हालत
ऐसे में अब सभी लोग मिलकर उनके लिए फंड रेज करने की कोशिश कर रहे हैं। अब इनके साथ रोजलिन खान (Rozlyn Khan) भी जुड़ चुकी हैं। रोजलिन ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर कर लोगों से विभु राघव की मदद करने के लिए डोनेशन की गुहार लगाई है। साथ ही एक्टर से ऐसे ही मजबूत बने रहने की गुजारिश की है। आपको बता दें, एक्टर विभु राघव काफी समय से अपने सोशल मीडिया पर कैंसर को लेकर पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

Rozlyn Khan
यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi ने दिया जुम्मे का तोहफा, क्या थिएटर में फिर दिखेगा Awarapan?
रोजलिन खान ने की विभु राघव की मदद की गुजारिश
वक्त-वक्त पर इंडस्ट्री के कुछ लोग सामने आकर टीवी एक्टर विभु राघव के ट्रीटमेंट के लिए पैसे जुटाने की कोशिश करते हैं। काफी समय से एक्टर अपनी बीमारी के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। एक तो उनकी हालत खराब है और वो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं, ऊपर से पैसों की तंगी से भी वो टूट गए हैं। अब एक्टर की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें जिंदा रहने के लिए दूसरों से पैसों की मदद मांगनी पड़ रही है।