बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जिनमें आपको क्राइम के साथ-साथ थ्रिलर भी देखने को मिलेगा. इन फिल्मों को देखते हुए आप जरा भी बोर नहीं होंगे. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें हर मोड़ पर ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. फिल्म की कहानी बदले की आग पर आधारित है. वहीं इस फिल्म का नाम बॉलीवुड की शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘बदलापुर’ है. वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में डिटेल में जानते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी शुरू होती है दो दोस्तों से, जिनका नाम लियाक और हरमन होता है. लियाक का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है और हरमन के किरदार में विनय पाठक नजर आए हैं. ये दोनों दोस्त मीशा का किरदार निभाने वाली यामी गौतम की कार को चोरी कर लेते हैं. लियाक और हरमन का पीछा करते हुए मीशा और उसके बेटे रॉबिन की मौत हो जाती है. इसके बाद मीशा का पति रघु उनकी मौत का बदला लेने के लिए लियाक और हरमन को ढूंढता है. रघु के किरदार में वरुण धवन ने बेहतरीन एक्टिंग की है. रघु अपनी पत्नी और बेटे की मौत का बदला लेने के लिए लियाक की गर्लफ्रेंड झिमली के पास पहुंच जाता है.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 31 मिनट की फ्लॉप कॉमेडी फिल्म OTT पर है हिट, सपनों और हकीकत के बीच उलझी कहानी
क्लाइमेक्स फिल्म की जान
वहीं दूसरी ओर रघु बदला लेने के लिए हरमन और उसकी पत्नी कोको को जान से मार देता है. इसके बाद जेल में सजा काट रहे लियाक को 15 साल बाद जेल से पैरोल मिलती है. जब वो बाहर आता है तो उसका सामना रघु से होता है. इसके बाद लियाक कबूल करता है कि गलती से मीशा और रॉबिन की मौत हुई है. इसके साथ ही फिल्म के क्लाइमेक्स में भी सस्पेंस कूट-कूटकर भरा है. फिल्म का क्लाइमेक्स जानने के लिए आप इस फिल्म को जी5 पर देख डालिए.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 10 मिनट की एक्शन-एनिमेटेड फिल्म, जो बनी 2025 की बड़ी हिट; अब OTT पर भी आते ही छाई
फिल्म में कौन-कौन?
‘बदलापुर’ की कास्ट की बात की जाए तो इसमें वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ-साथ हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे, यामी गौतम, विजय पाठक और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आपको थ्रिलर सीन्स के साथ-साथ इमोशनल और एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे.










