Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीते दिन बादल फटने से भारी तबाही का मंजर देखने को मिला। अचानक पानी के तेज बहाव से घर और दुकानें मलबे के साथ बह गए। वहीं सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें पानी के तेज बहाव के साथ चीख-पुकार सुनाई दे रही हैं। उत्तरकाशी की हालत देख बॉलीवुड सितारों का कलेजा भी फट गया। सोनू सूद से लेकर सारा अली खान तक ने अपने इंस्टाग्राम पर दुख जताते हुए हेल्पलाइन नंबर शेयर किए हैं।
कितने लोगों की मौत?
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुई इस तबाही में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 200 से ज्यादा लोग लापता हैं। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 50 से ज्यादा लोग मलबे में दबे बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ आम लोगों भी हैरान रह गए। हर कोई पीड़ित लोगों के लिए दुआ कर रहा है।
क्या बोले सितारे?
सोनू सूद ने अपने एक्स अकाउंट पर दुख जताते हुए पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आई बाढ़ और बादल फटने से दिल टूट गया है। प्रभावित हुए हर व्यक्ति के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं। अब समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर खड़े रहें। सरकार अपना काम रह रही है तो हमें भी हर उस इंसान के लिए खड़ा रहना चाहिए जिसने इस बाढ़ में अपना घर खोया है।
विवेक ओबेरॉय ने पोस्ट शेयर कर कहा कि उत्तरकाशी की घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावितों के साथ है। ये ही कामना करता हूं कि राहत और बचाव कार्य से उन लोगों की हेल्प की जा सके जिन्हें इनकी जरूरत है।
सारा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर आपदा पर दुख जताते हुए पोस्ट शेयर किए हैं। वहीं आपदा में प्रभावित हुए लोगों के परिवारों के लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। सारा ने लिखा, ‘उत्तरकाशी आपदा में प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हूं।’

उर्वशी रौतेला ने भी उत्तरकाशी में हुई घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड की बेटी हूं। इस घटना से मुझे ऐसा दर्द हो रहा है कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। खीर गंगा में आई आपदा ने सबका दिल झकझोर कर रख दिया है। वहीं इसके साथ ही राघव जुयाल ने भी तबाही की वीडियो शेयर कर दुख जताया है।
यह भी पढ़ें: जून से सितंबर उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा रहता है बादल फटने का खतरा, क्या आपदा प्रबंधन में फेल रही सरकार?