---विज्ञापन---

पति होते हुए किसी और से किया प्यार, रचाई शादी, 4 महीने पहले सुनी हुई मांग, पहचाना कौन?

Usha Uthup Birthday: सिंगिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम पाने वाली सिंगर ऊषा उत्थुप अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी ट्रोल हुई हैं। बीते कुछ महीने पहले ही उनके पति की मौत हुई जिससे वो काफी टूट गईं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 8, 2024 08:58
Share :
Usha Uthup Birthday

Usha Uthup Birthday: माथे पर बड़ी सी बिंदी… कांजीवरम साड़ी.. हैवी जूलरी… बालों में गजरा। आप समझ तो गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां, सही समझा वो और कोई नहीं ऊषा उत्थुप (Usha Uthup) हैं। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है। पॉप सिंगर ऊषा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक नहीं बल्कि कई सारे हिट गाने दिए हैं। हरी ओम हरी से लेकर दम मारो दम तक बच्चे से लेकर बड़ों तक की जुबान पर चढ़े रहते हैं। वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रही हैं। आज ऊषा का बर्थडे (Usha Uthup Birthday) है तो चलिए जान लेते हैं सिंगर के बारे में कुछ खास बातें और उनकी लव स्टोरी।

नाइट क्लब से की करियर की शुरुआत

ऊषा उत्थुप ने अपने करियर की शुरुआत एक नाइट क्लब से की थी। उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था, लेकिन कोई सपोर्ट नहीं था। सिंगर एक होटल के नाइट क्लब में परफॉर्म करने जाती थीं। ऊषा की पहली सैलरी सिर्फ 750 रुपये थी। जान लें कि ऊषा की आवाज के लोग दीवाने थे तभी वो उस समय की हाईएस्ट पेड सिंगर थीं।

---विज्ञापन---

देव आनंद की पड़ी नजर तो बदली जिंदगी

ऊषा उत्थुप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो नाइट क्लब में गाना गाती थीं। एक दिन उसमें देव आनंद भी आए और उनकी नजर ऊषा पर पड़ी। उन्हें उनकी आवाज इतनी अच्छी लगी कि शो खत्म होने के बाद उन्होंने पूछ लिया कि क्या तुम मेरी फिल्म में गाना गाओगी। फिर क्या था उन्होंने झट से हां कर दी और ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में आरडी बर्मन, बप्पी लहरी जैसे दिग्गजों के साथ गाना गाया।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan की किस बात से खफा था फैजान? जो उस पर लगे किंग खान को मारने की धमकी देने के आरोप

दिलचस्प है लव स्टोरी

ऊषा उत्थुप की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दरअसल उनकी शादी पहले रामू से हुई। दोनों के बीच सब ठीक ही चल रहा था लेकिन फिर ऊषा की लाइफ में आए जानी चाको। वो ऊषा के सारे शो देखने जाते थे और धीरे-धीरे दोनों के दिलों में एक दूसरे के लिए फीलिंग्स भी आ गई। एक दिन जानी ने रामू को एक रेस्टोरेंट में बुलाया और उन्हें बताया कि वो ऊषा से प्यार करते हैं, इस बात को सुन रामु को गुस्सा आया और उन्होंने घर जाकर सिंगर से पूछा कि तुम्हारे दिल में भी जानी के लिए कुछ है। गायिका ने डरते हुए हां कहा और फिर क्या था, धीरे-धीरे पति पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई। जानी चाको और ऊषा के बीच नजदीकियां आई और दोनों ने शादी कर ली।

4 महीने पहले पति का हुआ निधन

ऊषा के पहले पति की तो काफी समय पहले ही मौत हो गई। अब 4 महीने पहले सिंगर के दूसरे पति जानी चाको की भी मौत हो गई। जानी का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। अब सिंगर अपनी लाइफ में अकेली हैं। ऊषा के पति का जब निधन हुआ तो उस समय उनकी बहुत बुरी हालत थी।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan के लिए आई मौत की धमकी, उससे पहले डबिंग स्टूडियो के बाहर कर रहे थे चिल

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 08, 2024 08:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें