Urvashi Rautela Fees: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज से पहले काफी बज बना हुआ था। साथ ही उर्वशी रौतेला को लेकर एक बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आ रही थी। कहा जा रहा था कि नेटफ्लिक्स ने ‘डाकू महाराज’ की ओटीटी रिलीज से पहले उर्वशी रौतेला के सारे सीन कट कर दिए हैं। हालांकि, इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है।
नेटफ्लिक्स ने नहीं हटाए ‘डाकू महाराज’ से उर्वशी रौतेला के सीन
उर्वशी रौतेला का गाना नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म में अभी भी मौजूद है। इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। वैसे भी इस फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा तो उर्वशी रौतेला के गाने की ही हुई थी। ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ (Dabidi Dibidi) गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस गाने में उर्वशी रौतेला के स्टेप्स हद से बोल्ड होने की वजह से एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया। कुछ लोगों ने तो इसे ‘वल्गर’ तक बताया था। लेकिन इस गाने के लिए उर्वशी रौतेला ने इतनी मोटी फीस ली है कि सुनकर आपको भी हैरानी होगी।
‘दबिड़ी दीबिड़ी’ गाने के लिए उर्वशी ने ली कितनी फीस?
उर्वशी ने एक गाने के लिए जितनी फीस चार्ज की है, उतनी तो कुछ एक्टर्स अपनी पूरी फिल्म की फीस लेते हैं। तो चलिए जानते हैं ‘दबिड़ी दीबिड़ी’ पर डांस मूव्स दिखाने के लिए उर्वशी रौतेला ने कितने करोड़ चार्ज किए हैं? वैसे एक बार उर्वशी रौतेला ने खुद अपने एक इंटरव्यू में कबूला था कि वो हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं और 1 मिनट के लिए एक करोड़ चार्ज करती हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उर्वशी रौतेला ने ‘डाकू महाराज’ में इस गाने के लिए 3 करोड़ रुपये की फीस वसूल की है।
यह भी पढ़ें: Mismatched की Prajakta Koli कौन? 13 साल डेटिंग के बाद बॉयफ्रेंड से करने जा रहीं शादी
एक गाने के लिए उर्वशी रौतेला ने वसूले करोड़ो रुपये
अब ये रकम फैंस को भी हैरान कर सकती है। कुछ लोग इसलिए भी उर्वशी रौतेला की फीस के बारे में जानकर चौंक सकते हैं क्योंकि उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। फिर भी उर्वशी एक गाने के लिए 3 करोड़ ले रही हैं, ये वाकई शॉकिंग है। बाकी एक्ट्रेसेस के मुकाबले ये फीस काफी ज्यादा है। खैर, उर्वशी की फिल्में चलें या न चलें, लेकिन उनके गाने तो लोग बेहद पसंद करते हैं।