Urvashi Rautela Fees In Daaku Maharaj: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों फिल्म ‘डाकू महाराज’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी गई है। इसके बाद से चर्चा है कि फिल्म से उर्वशी के सीन्स हटा दिए गए हैं। अब एक और बात सामने आ रही है, जिसने उर्वशी को चर्चा में ला दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने इस फिल्म में सिर्फ 3 मिनट के रोल के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई तो लोग भी हैरान रह गए। आइए जानते हैं कि सच क्या है?
प्रति मिनट एक्ट्रेस ने वसूली फीस?
News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ईटी नाउ ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि फिल्म ‘डाकू महाराज’ में 3 मिनट के रोल के लिए उर्वशी रौतेला ने मेकर्स से 3 करोड़ रुपये फीस वसूली है। एक्ट्रेस ने एक मिनट के 1 करोड़ रुपये लिए हैं। इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, ये कहना मुश्किल है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उर्वशी की कुल नेटवर्थ करीब 236 करोड़ रुपये के आसपास है। उनके इंस्टाग्राम पर 73 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Tejasswi Prakash फैंस के साथ सेल्फी लेने पर क्यों मांग रहीं पैसे? देखें वायरल वीडियो
फिल्म के एक गाने में दिखी थीं एक्ट्रेस
बता दें कि फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने ‘दबिडी दबिडी’ में उर्वशी रौतेला नजर आई थीं। गाने में वह फिल्म के लीड एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डांस करते हुए दिखी थीं। इस दौरान गाने का एक स्टेप नेटिजन्स को पसंद नहीं आया था जिसके बाद उर्वशी रौतेला को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।
इस ओटीटी पर स्ट्रीम हुई फिल्म
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। ऐसी चर्चा थी कि यहां रिलीज के दौरान उर्वशी रौतेला के फिल्म से सीन्स हटा दिए गए हैं लेकिन बाद में खबर झूठी निकली। बता दें कि फिल्म ‘डाकू महाराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ रुपये की कमाई की है।