Urfi Javed New Outfit: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद लम्बे समय तक अपने नए एक्सपेरिमेंटल आउटफिट्स के लिए लोगों को तरसाने के बाद, अब वापसी कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले रिवील किया था कि उनके एक्सपेरिमेंट्स फेल हो रहे हैं और इसमें उनका बहुत खर्चा भी हो रहा है। हालांकि, फिर कुछ दिन बाद ही उर्फी ने सबको अपनी ड्रेस से चौंका दिया। अब उर्फी जावेद का गेम अप हो चुका है। उनके कपड़े न सिर्फ लोगों को हैरान करते हैं, बल्कि ये कहने पर भी मजबूर कर देते हैं कि वाह! क्या क्रिएटिविटी है?
उर्फी जावेद ने पहनी अब तक की सबसे भारी ड्रेस
उर्फी जावेद अब एक बार फिर कुछ ऐसा कर बैठी हैं कि फैंस भी दिल थामने पर मजबूर हो गए। अब उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है। उसमें उनकी नई ड्रेस देखने को मिल रही है। उर्फी ने बताया है कि ये ड्रेस उनकी अब तक की सबसे डेलिकेट ड्रेस है। काल चक्कर और सती से इंस्पायर्ड ड्रेसेस पहनने के बाद, अब उर्फी ने कुछ नया ट्राई किया है। इस व्हाइट आउटफिट को दिखाने के लिए उर्फी को एक बड़ी टीम का सहारा लेते हुए देखा जा सकता है।
ड्रेस तो है खूबसूरत, लेकिन इसमें सांस लेना हुआ मुश्किल
इस ड्रेस को लेकर उर्फी का कहना है कि ये उनका पहना हुआ अब तक का सबसे भारी और सबसे नाजुक आउटफिट है। इसको पहनते हुए उर्फी जावेद की हालत ही खराब हो गई और वो सामने कुछ देख तक नहीं पा रही थीं। वीडियो में उर्फी को देखकर लग रहा है कि वाकई वो इन सब कामों में अपनी जी-जान लगा रही हैं। उन्हें न सिर्फ देखने में तकलीफ हो रही है, बल्कि एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस से समझ आ रहा है कि वो ठीक से सांस तक नहीं ले पा रही हैं। हालांकि, ये बात भी झुटलाई नहीं जा सकती कि ये ड्रेस बेहद खूबसूरत है।
यह भी पढ़ें: Samay Raina के बाद एक और स्टैंडअप कॉमेडियन पर गिरी गाज, Anubhav Singh Bassi का शो भी कैंसिल
उर्फी जावेद के कायल हुए फैंस
एक्ट्रेस एक जगह पर खड़े होकर अपने हाथों से ड्रेस का इफेक्ट दिखाती हुई नजर आ रही हैं। वो हिल नहीं पा रहीं, लेकिन फिर भी उर्फी की डेडिकेशन साफ दिख रही है। अब एक्ट्रेस ने अपने डिजाइनर को मैजिशियन बताया है। लोगों को उर्फी का ये नया लुक बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि, लोगों को बस एक ही शिकायत है कि इस ड्रेस में उर्फी जावेद का चेहरा नजर नहीं आ रहा। फैंस ने एक्ट्रेस की क्रिएटिविटी की दिल खोलकर तारीफ की है। एक्ट्रेस का डेडिकेशन और हार्ड वर्क वीडियो में साफ दिख रहा है।