The Traitors: करण जौहर के शो ‘द ट्रेटर्स’ में इस वक्त काफी कुछ दिलचस्प चल रहा है। हर एपिसोड के साथ ये खेल पूरी तरह पलटने वाला है। अभी भी सभी इनोसेंट प्लेयर्स उन ट्रेटर्स को ढूंढने में लगे हुए हैं, जो एक-एक कर रात को मर्डर कर रहे हैं। राज कुंद्रा को पकड़ने में तो इनोसेंट कामयाब हो गए थे, लेकिन पुरव झा और एलनाज नौरोजी अभी तक बाकी कंटेस्टेंट्स को धोखा देने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, शो में ऐसे 3 प्लेयर्स हैं, जो अब सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और उन्होंने ट्रेटर्स को ढूंढ निकाला है, लेकिन वो इनका कुछ बिगाड़ नहीं पा रहे। इन 3 इनोसेंट ने ट्रेटर्स की मिस्ट्री तो सॉल्व कर दी है, लेकिन वो इनका पर्दाफाश करने के मिशन में फेल हो गए हैं।
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने भी अब अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने शुरू कर दिए हैं। उर्फी ने चौथे एपिसोड में दोनों ट्रेटर्स के नाम गेस कर लिए हैं। उर्फी ने हर्ष गुजराल, जैस्मिन भसीन, जन्नत जुबैर, जानवी गौर के साथ बैठकर उन्हें बताया कि उन्हें एक सपना आया और उन्हें सपने में तीनों ट्रेटर्स दिखे। अगर इन तीनों से एक भी ट्रेटर पकड़ा गया, तो वो तीनों के नाम बता देंगी। इस दौरान उन्होंने सबके सामने महीप का नाम लिया और सब उनकी बात पर राजी हो गए कि महीप कपूर ही ट्रेटर हैं। हालांकि, उर्फी ने किसी के सामने अपने तीनों नाम नहीं बताए। हालांकि, उन्होंने कैमरे पर महीप के अलावा पुरव झा और एलनाज नौरोजी का नाम भी ले दिया। उर्फी ने मजाक में ये तक कह दिया कि अगर उनका प्रेडिक्शन सही निकला, तो वो काम छोड़कर बाबा बन जाएंगी और सपने देखकर प्रिडिक्शन्स करेंगी।
आशीष विद्यार्थी
आशीष ने भी चौथे एपिसोड में पहचान लिया कि असली ट्रेटर कौन है? उनका शक उस ट्रेटर पर गया जिसका नाम दूर-दूर तक किसी के दिमाग में नहीं था। उन्होंने पुरव झा को ट्रेटर बताया। हालांकि, इससे पहले वो लोगों को अपनी बात पर यकीन दिला पाते, उन्हें ही शो से शक ऑफ सर्किल में एलिमिनेट कर दिया गया। आशीष विद्यार्थी भी अपने मिशन में फेल हो गए।
सूफी मोतीवाला
सूफी मोतीवाला भी शो में अच्छी पकड़ बना रहे हैं। अब सूफी ने सोचना शुरू कर दिया कि ट्रेटर कौन हो सकता है? उनके दिमाग में फिलहाल एक ही नाम है और वो है पुरव झा। इसका कारण ये है कि पुरव झा को ना तो मर्डर का और ना ही एलिमिनेट होने का डर लग रहा है। उनका ये कॉन्फिडेंस अब नजरों में आने लगा है। हालांकि, फिर भी पुरव अभी तक पकड़े नहीं गए हैं।