Engaged: Roka Ya Dhoka: उर्फी जावेद अपने नए शो ‘एंगेज्ड: रोका या धोखा’ के साथ आ चुकी हैं। ये डेटिंग शो है, जो जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर ट्रेंड कर रहा है। उर्फी का ये शो नेटफ्लिक्स के 5 ट्रेंडिंग डेटिंग शो को तगड़ी टक्कर देगा। आज हम आपको बताएंगे कि दिलचस्प नाम वाले इस डेटिंग शो ‘एंगेज्ड: रोका या धोखा’ की थीम क्या है? इसके साथ ही उन डेटिंग शोज के बारे में बताएंगे जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे हैं।
एंगेज्ड: रोका या धोखा की थीम क्या?
उर्फी जावेद के डेटिंग शो ‘एंगेज्ड: रोका या धोखा’ में 10 सिंगल्स ने एंट्री की है, जिन्हें 240 घंटों के अंदर अपने कनेक्शन बनाने होंगे। ये शो ‘कंपैटिबिलिटी’, ‘कंप्रोमाइज’ और ‘कम्युनिकेशन’ पर बेस्ड है, जिसमें उर्फी का साथ हर्ष गुजराल देते दिखे हैं। दोनों मिलकर शो में आए कंटेस्टेंट्स का पॉलीग्राफ टेस्ट करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे उनके कनेक्शन कितने स्ट्रॉन्ग हैं? जिन कंटेस्टेंट्स का प्यार सच्चा होगा उनका रोका होगा और बाकी को धोखा मिलेगा।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
नेटफ्लिक्स के 5 डेटिंग शो
Dating Around
नेटफ्लिक्स के डेटिंग रियलिटी शो ‘डेटिंग अराउंड’ में एक बैचलर कंटेस्टेंट अपने साथ पांच संभावित डेटर्स को डेट पर ले जाता है। इस दौरान वह एक-दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं। शो की थीम प्यार, रिश्ते और व्यक्तिगत कनेक्शन पर बेस्ड है।
Dated and Related
डेटिंग रियलिटी शो ‘डेटेड एंड रिलेटेड’ में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को अपने भाई-बहन या फिर कजिन्स के साथ डेटिंग एक्सपीरियंस में हिस्सा लेना होता है। कंटेस्टेंट्स अपने रिश्तेदारों के साथ एक ही शो में डेट पर जाते हैं और प्यार, कनेक्शन ढूंढने की कोशिश करते हैं।
Love on the Spectrum
‘लव ऑन द स्पेक्ट्रम’ ऑटिज्म स्पेक्ट्रम पर रहने वाले लोगों की डेटिंग और रिश्तों की जर्नी पर बेस्ड है। शो की थीम सच्चे प्यार की तलाश, कनेक्शन बनाने की इच्छा, और ऑटिज्म के साथ जिंदगी जीने वाले लोगों के एक्सपीरियंस को दिखाती है।
The Millionaire Matchmaker
नेटफ्लिक्स का डेटिंग रियलिटी शो ‘The Millionaire Matchmaker’ में एक पेशेवर मैचमेकर विशेष रूप से अमीर और सफल व्यक्तियों के लिए डेटिंग पार्टनर ढूंढने का काम करती है। शाे की थीम लव और लग्जरी लाइफ जीने वाले बैचलर्स पर बेस्ड है।
Indian Matchmaking
नेटफ्लिक्स का रियलिटी शो ‘इंडियन मैचमेकिंग’ इंडियन और अमेरिकन बैचलर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। ये शो इंडियन और अमेरिकन सिंगल लोगों को उनके रीति-रिवाजों के आधार पर एक-दूसरे से जोड़ने की कोशिश करता है।