South Blockbuster Movie Meppadiyan: बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कई फिल्में रिलीज होती हैं, जो करोड़ों में कमाई करती हैं। कुछ फिल्में अपने बजट के हिसाब से कमाई करती हैं, तो कुछ बजट से ज्यादा ताबड़तोड़ कमाई करती हैं। हालांकि, इस लिस्ट में कई फिल्मों के नाम शामिल हैं, लेकिन आज हम आपको जिस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। उस फिल्म ने कम बजट में जबरदस्त कमाई के साथ-साथ नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया। खास बात ये है कि ये फिल्म आज भी लोगों के दिल में बसी हुई है। ये फिल्म पिछले साल 2022 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म का नाम ‘मेप्पाडियन’ (Meppadiyan) है, जिसका निर्देशन विष्णु मोहन ने किया है। फिल्म साउथ एक्टर उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) के साथ-साथ अंजू कुरियन, सैजू कुरूप भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसका अंदाज फिल्म की धमाकेदार कमाई से लगाया जा सकता है। साथ ही फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar से Kapil Sharma ने लिया किस बात का ‘बदला’? खिलाड़ी के हाथ से निकला ये प्रोजेक्ट
Meppadiyan ने बॉक्स ऑफिस पर इतनी की थी कमाई
विष्णु मोहन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ‘मेप्पाडियन’ (Meppadiyan) का कुल बजट 3 करोड़ का बताया जाता है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीबन 9 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म को क्रिटिक्स की भी खूब तारीफें मिली थीं। फिल्म को सिनेमाघरों में कोविड नियमों का पालन करते हुए रिलीज किया गया था। फिल्म ने केरल में 5.1 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, फिल्म के हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ वर्जन ने 2-2 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म Meppadiyan को मिला नेशनल अवॉर्ड
कमाई के साथ-साथ विष्णु मोहन के निर्देशन में बनी इस फिल्म Meppadiyan को साल 2023 में विज्ञान भवन में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया था। इस खास मौके पर फिल्म में नजर आने वाले उन्नी मुकुंदन काफी भावुक भी हो गए थे, जिनका ये कहना था, ‘उनको उम्मीद नहीं थी कि उनकी इस फिल्म को लोगों का इतना प्यार मिलेगा’। बता दें कि आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर कई भाषाओं में देख सकते हैं।