बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े होने के बाद भी बॉलीवुड में अपनी कुछ खास पहचान नहीं बना सके. ये सितारे अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने में नाकामयाब रहे और फिर इन सितारों ने इंडस्ट्री से भी दूरी बना ली. आज हम एक ऐसे ही सितारे की बात करने जा रहे हैं जो फिल्म इंडस्ट्री के टॉप प्रोडक्शन हाउस से आते हैं. बड़ी फैमिली से आने के बाद भी ये सितारा अपना नाम बनाने में कामयाब रहा. हम बात कर रहे हैं यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा की. इंडस्ट्री में 3 बार ‘धूम’ मचाने के बाद भी ये कलाकार आज फिल्मों से दूर हैं. चलिए उदय चोपड़ा के बारे में डिटेल में जानते हैं.
‘मोहब्बतें’ से शुरुआत
उदय चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा के बेटे हैं. उदय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में आई ‘मोहब्बतें’ फिल्म से की थी. इस फिल्म में उदय शाहरुख खान के स्टूडेंट बने थे. उदय को इस फिल्म से इंडस्ट्री में अच्छी शुरुआत मिली थी. ‘मोहब्बतें’ फिल्म के बाद उदय चोपड़ा ने साल 2002 में आई ‘मेरे यार की शादी है’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी.
यह भी पढ़ें: एक्स और करंट बॉयफ्रेंड संग दिखीं Nargis Fakhri, फैंस भी हुए हैरान
एक किरदार से जीता दिल
साल 2004 में उदय चोपड़ा की लाइफ में ‘धूम’ फिल्म की एंट्री हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. वहीं उदय चोपड़ा का किरदार इस फिल्म में काफी मशहूर हुआ था. आज भी उदय को ‘धूम’ के किरदार ‘अली’ के रूप में जाना जाता है. इसके बाद साल 2006 में ‘धूम 2’ रिलीज हुई और इसमें भी उदय का ‘अली’ का किरदार हिट रहा. हालांकि ये किरदार एक साइड किरदार था. एक और दो बार ‘धूम’ मचाने के बाद उदय तीसरी बार साल 2013 में ‘धूम 3’ में भी नजर आए. ‘धूम’ के ये तीनों पार्ट्स उनकी लाइफ की हिट फिल्मों में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: जब सलीम खान बने पर्दे के हीरो, 65 साल पहले एक्टिंग में रखा था कदम; शम्मी कपूर संग दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म
नरगिस संग जुड़ा नाम
‘धूम’ के तीनों पार्ट्स में साइड रोल से हिट होने वाले उदय बतौर लीड एक्टर भी कई फिल्मों में नजर आए. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. इनमें ‘नील ए निक्की’ और ‘प्यार इम्पॉसिबल’ जैसी फिल्में शामिल हैं. एक्टिंग के बाद उदय ने भी अपने पापा यश चोपड़ा की तरह फिल्मों को प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया. साल 2013 में उदय का एक्ट्रेस नरगिस फाखरी के साथ नाम भी जुड़ चुका है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कंफर्म नहीं किया.










