टीवी इंडस्ट्री की कुछ हसीनाओं के लिए इस साल की होली बेहद स्पेशल होगी। कई टीवी एक्ट्रेसेस हाल ही में मां बनी हैं और इस साल वो अपने बच्चों की पहली होली का जश्न मनाने वाली हैं। ऐसे में इस साल इनके लिए होली के रंग बच्चों के संग होंगे। साल 2025 में टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस के बच्चों की पहली होली होंगी। इस लिस्ट में 5 हसीनाओं का नाम हैं और वो कौन हैं? चलिए जानते हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Devoleena Bhattacharjee
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 18 दिसंबर साल 2024 में बेबी बॉय को जन्म दिया था। टीवी की गोपी बहू ने अपने बेटे का नाम ‘जॉय’ रखा है। दरअसल, वो बंगाली हैं और उनके पति मुस्लिम, ऐसे में शादी पर भी इस कपल को ट्रोल किया गया था। बेटे का नाम एक्ट्रेस ने न हिन्दू रखा और न मुस्लिम। वहीं, अब जॉय के साथ ये देवोलीना भट्टाचार्जी की पहली होली होगी।
Shraddha Arya
‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य के लिए तो ये होली ढेर सारी खुशियां लेकर आई है। इस बार उनके लिए सेलिब्रेशन बेहद खास होने वाला है। श्रद्धा के बच्चे भी पहली बार होली का त्योहार देखेंगे। एक्ट्रेस ने ट्विन्स को जन्म दिया था। श्रद्धा आर्य अपने ट्विन्स के साथ होली का मजा लेंगी।
Drashti Dhami
दृष्टि धामी वैसे ही हर फेस्टिवल के लिए बेहद एक्साइटेड रहती हैं। उनके सोशल मीडिया पर हर त्योहार की मजेदार फोटोज और रील्स देखने को मिलती हैं। ऐसे में अब अपनी बेटी की पहली होली के इस खास मौके पर वो क्या मजेदार कंटेंट शेयर करेंगी? ये देखना होगा।
Ruhi Chaturvedi
रूही चतुर्वेदी ने भी हाल ही में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया था। एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है। इस साल दुआ की पहली होली होने वाली है। अब इसके लिए एक्ट्रेस भी बेहद एक्साइटेड होंगी।
यह भी पढ़ें: अदिति शर्मा ने क्यों छुपाई थी शादी? एक्ट्रेस बोलीं- ‘मेरे वकील अदालत में सबूत पेश करेंगे’
Yuvika Chaudhary
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला (Prince Narula) भी जबसे बेटी के पेरेंट्स बने हैं कपल हर फेस्टिवल को धूमधाम से शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अब होली का जश्न भी ये कपल अपनी बेटी के साथ ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं।