Reem Shaikh Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं। 6 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहीं एक्ट्रेस आज लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं। एक्ट्रेस का करियर जितना चकाचौंध से भरा रहा है उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। रीम की मम्मी जहां हिंदू हैं तो उनके पिता मुस्लिम हैं। हालांकि दोनों का अब तलाक हो चुका है। मम्मी-पापा को अलग होने की सलाह भी रीम शेख ने ही दी थी। बचपन में घर में मम्मी-पापा के बीच कलेश देखकर रीम ने अपने पेरेंट्स को अलग होने की नसीहत दी और एक्ट्रेस के पैरेंट्स अब अलग रहते हैं।
कितनी है नेटवर्थ?
वहीं रीम अभी भी अपने पापा के धर्म को ही मानती हैं। इसके साथ ही रीम अकेले अपने पर्सनल घर में लग्जरी लाइफ जीती हैं। हालांकि रीम की बॉन्डिंग उनकी मम्मी से काफी अच्छी है। वो अक्सर शूटिंग के दौरान भी अपनी मम्मी को सेट पर लेकर आती हैं। रीम आज 14 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। रीम शो के एक एपिसोड के 50 हजार से 1 लाख तक रुपये चार्ज करती हैं। साथ ही रीम सोशल मीडिया, पेड प्रमोशन और इवेंट्स से भी कमाई करती हैं।
यह भी पढ़ें: Reem Shaikh के लुक्स हैं बेहद स्टाइलिश, देखें शानदार तस्वीरें