Hina Khan Emotional Post: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस तीसरे स्टेज पर हैं और इस बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं। हिना अक्सर अपने फैंस के साथ अपडेट्स शेयर करती रहती हैं, जिनमें वो अपना हेल्थ अपडेट देती हैं। अब हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट से सभी फैंस को डरा दिया। उनके फैंस उनके पोस्ट को देखकर थोड़े चिंता में पड़ गए हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
हिना के पोस्ट से घबराए फैंस
दरअसल कुछ समय पहले हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक गहरी बात कही है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा हुआ है कि कुछ नया शुरू होने के लिए सब खत्म होना जरूरी होता है। उनके इस पोस्ट को देखकर अब फैंस डर गए हैं। हालांकि हिना ने जो कुछ भी शेयर किया वो हो सकता है कि सिर्फ फैंस को मोटिवेट करने के लिए किया है, लेकिन फिर भी फैंस ये सोचने पर मजबूर हो गए कि हिना आखिर कहना क्या चाह रही हैं।
हिना खान ने पोस्ट में क्या लिखा?
हिना खान ने अपने इस पोस्ट में जो तस्वीर शेयर की है उसमें लिखा हुआ है कि- कुछ ब्रिज खूबसूरत होते हैं जब वो जल जाते हैं। जब आप पहले जैसे नहीं रहते, जब आप डिसाइड करते हो कि आप अपने पुराने वर्जन को पीछे छोड़ देंगे तो उसमें भी एक सुकून है। किसी भी चीज की शुरुआत के लिए सबकुछ खत्म होना बेहद जरूरी होता है।
हिना खान ने फराह के साथ बनाया खाना
हाल ही में हिना खान से मिलने कोरियोग्राफर और फेमस डायरेक्टर फराह खान भी पहुंची। उन्होंने इस दौरान हिना से कई सारी बातें कीं। हिना ने फराह को अपनी जर्नी के बारे में भी बताया। दोनों ने मिलकर टेस्टी खाना तो पकाया ही लेकिन साथ ही हिना को इस तरह से लड़ते हुए देख फराह ने भी उनकी जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ें: Sky Force और Deva का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, दोनों फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट