---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

टीवी के हैंडसम मुंडे ने ठुकराया Khatron Ke Khiladi 15, इन 8 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुई कंफर्म?

Khatron Ke Khiladi 15 Contestants: रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए टीवी एक्टर ने मना कर दिया है। इसके अलावा बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट रह चुकीं ईशा सिंह ने भी अब शो का ऑफर रिजेक्ट कर दिया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 13, 2025 07:54
Khatron Ke Khiladi 15
Khatron Ke Khiladi 15

Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के चर्चित स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। शो का नया सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है और दर्शकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार कौन-कौन से सितारे शो में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे। जहां कुछ नामों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं कई सेलेब्स ने इस बार शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।

ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा नहीं होंगे साथ?

बिग बॉस 18 से सुर्खियों में आए ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को लेकर काफी चर्चा थी कि ये दोनों ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में साथ नजर आ सकते हैं। बिग बॉस के घर में इनकी नजदीकियों को लेकर कई चर्चाएं थीं और फैन्स इन्हें फिर से साथ देखना चाहते थे। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि ईशा ने इस शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। हालांकि, अविनाश मिश्रा के अभी भी शो में शामिल होने की संभावना बनी हुई है।

---विज्ञापन---

सूत्रों की मानें तो ईशा को इस शो के लिए अप्रोच किया गया था और मेकर्स उन्हें शो में शामिल करने के लिए काफी उत्सुक थे, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। इस खबर के बाद उनके फैन्स को जरूर निराशा हुई होगी।

मोहसिन खान ने भी ठुकराया ऑफर

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान को भी ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने भी इस साल शो में हिस्सा लेने से मना कर दिया। पिछले साल भी उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन तब भी उन्होंने शो में आने से इनकार कर दिया था।

किन्हें मिला शो का ऑफर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो के लिए कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। एल्विश यादव, चुम दारंग, अविनाश मिश्रा, गौतम गुलाटी और मल्लिका शेरावत जैसे नाम चर्चा में हैं। इसके अलावा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट गौरव खन्ना को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी तक इनमें से किसी ने भी आधिकारिक रूप से अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है। शो की शूटिंग इस साल मई में शुरू होने की संभावना है। ऐसे में जल्द ही प्रतिभागियों की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

क्या होगी इस बार की थीम?

हर साल ‘खतरों के खिलाड़ी’ की थीम कुछ न कुछ नया लेकर आती है। पिछली बार शो को काफी पसंद किया गया था और दर्शकों ने इसके हाई-वोल्टेज स्टंट और रोहित शेट्टी की होस्टिंग की जमकर सराहना की थी। इस बार शो की लोकेशन और टास्क को लेकर भी कई कयास लगाए जा रहे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन से नए चेहरे इस बार शो में नजर आएंगे और दर्शकों का रोमांच बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें: अदिति शर्मा ने क्यों छुपाई थी शादी? एक्ट्रेस बोलीं- ‘मेरे वकील अदालत में सबूत पेश करेंगे’

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 13, 2025 07:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें