---विज्ञापन---

Shahrukh Khan के घर के बाहर टीवी एक्टर बना जबरा फैन, हैरान हुए आस-पास के लोग

Gurmeet Choudhary Outside Shahrukh Khan House: टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अभिनेता शाहरुख के बंगले के बाहर खड़े होकर अपनी फोटो खिंचते हुए दिख रहे हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 4, 2024 19:47
Share :
गुरमीत चौधरी पहुंचे शाहरुख के बंगले के बाहर
गुरमीत चौधरी पहुंचे शाहरुख के बंगले के बाहर

Gurmeet Choudhary Outside Shahrukh Khan House: बॉलीवुड के किंग खान ने हाल ही में 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर देशभर से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिलीं। इंडस्ट्री के खास दोस्तों ने भी शाहरुख को बर्थडे विश किया। इसी बीच हर साल की ही तरह इस साल भी किंग खान के बंगले मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा रहा, हर किसी को इंतजार था कि एक्टर एक बार घर की बालकनी में आकर हवा में हाथ हिलाएंगे लेकिन इस बार सिक्योरिटी कारणों के चलते ऐसा नहीं हो पाया। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि शाहरुख के घर के बाहर जो लोग जमा हुए हैं उनमें टीवी एक्टर भी शामिल हैं। जी हां हाल ही में गुरमीत चौधरी शाहरुख खान के जबरे फैन के तौर पर उनके बंगले के बाहर नजर आए, जिन्हें यहां इस अंदाज में देखकर लोग काफी हैरान हो गए।

गुरमीत चौधरी पहुंचे शाहरुख के घर के बाहर

शाहरुख खान के करोड़ों चाहने वालों में से एक टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी भी हैं। वो भी किंग खान को काफी पसंद करते हैं। हाल ही में गुरमीत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो किंग खान के घर ‘मन्नत’ के बाहर अपनी फोटो खिंचते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान गुरमीत को वहां देखकर आस-पास के लोग भी काफी हैरान हो गए। गुरमीत के साथ कई लोगों ने फोटो ली और एक्टर को मिलकर आस-पास के लोग काफी खुश भी नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

गुरमीत चौधरी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पेज विरल भयानी पर शेयर किया गया है, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स किए हैं। कई फैंस ने गुरमीत के इस वीडियो पर दिल वाले इमोजी बनाए हैं।

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

बॉलीवुड के किंग खान आखिरी बार फिल्म ‘डंकी’ में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्म की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अनाउंस किया है कि वो अपनी नेक्स्ट फिल्म के लिए अपने बाल कटवा देंगे। जल्द ही वो फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म में एक किलर के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी नजर आ सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 04, 2024 07:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें