Trisha Krishnan on AIADMK Leader: फिल्म इंडस्ट्री में एक नहीं बल्कि कई सितारे ऐसे हैं, जो ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों मशहूर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी कुछ ऐसे ही मसले को लेकर चर्चा में है। दरअसल, अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने एआईएडीएमके राजनीतिक पार्टी के पूर्व नेता एवी राजू को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिससे वो सुर्खियों में आ गई हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
तृषा कृष्णन ने शेयर किया पोस्ट
अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उनका गुस्सा साफ देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने अपने हालिया पोस्ट में एआईएडीएमके राजनीतिक पार्टी के पूर्व नेता एवी राजू को लेकर लिखा कि वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी और उन्होंने कहा कि जो फायदे के लिए किसी भी लेवल तक गिर सकते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
It’s disgusting to repeatedly see low lives and despicable human beings who will stoop down to any level to gain https://t.co/dcxBo5K7vL assured,necessary and severe action will be taken.Anything that needs to be said and done henceforth will be from my legal department.
— Trish (@trishtrashers) February 20, 2024
---विज्ञापन---
यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन
वहीं, अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स इस पर जमकर अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं और एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि हम आपके साथ हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि हम आपके साथ खड़े है। तीसरे यूजर ने लिखा कि गुड। एक और यूजर ने लिखा कि हम आपको हमेशा सपोर्ट करेंगे और आपके साथ हैं। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि AIADMK राजनीतिक पार्टी के पूर्व नेता एवी राजू ने एक्ट्रेस तृषा कृष्णन पर तंज कसते हुए एक विवादित बयान दिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने कहा था कि एक विधायक ने एक्ट्रेस को रिसॉर्ट बुलाया था और इसके लिए उन्हें बड़ी रकम भी दी गई थी। अपने ऊपर इस तरह के आरोप लगे सुन तृषा कृष्णन भड़क गई और अब उन्होंने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। हालांकि अपने लेटेस्ट पोस्ट में एक्ट्रेस ने एवी राजू का नाम नहीं लिया है, लेकिन कड़ी चेतावनी उन्होंने जरुर दी है।
View this post on Instagram
कई फिल्मों में दिखाया जलवा
बता दें कि तृषा कृष्णन फिल्म ‘लियो’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ साउथ सुपरस्टार विजय ने भी बेहद शानदार एक्शन दिखाया था। इतना ही नहीं बल्कि तृषा कृष्णन कई अन्य फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। एक्ट्रेस ने ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें- मिसेज पडगावंकर बनकर खूब जची Divya Agarwal, पैपराजी को मिठाई बांटता दिखा कपल