Todd Snider Passed Away: हॉलीवुड से दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर टॉड स्नाइडर का 59 की उम्र में निधन हो गया है. ‘ऑल्ट कंट्री’ से फेमस हुए टॉड स्नाइडर के निधन की जानकारी उनके परिवार ने शेयर की. टॉड की फैमिली ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि अब टॉड हमारे बीच नहीं रहे हैं. टॉड स्नाइडर के निधन की खबर से फैंस के साथ-साथ हॉलीवुड सितारे भी दुखी हैं. वहीं टॉड स्नाइडर की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं. परिवार ने टॉड को याद करते हुए उन्हें ‘विश्व कवि’ और ‘लोक गायक’ के रूप में याद किया.
इलाज के दौरान हुआ निधन
दरअसल टॉड को कुछ दिन पहले चोट लगी थी, जिसका इलाज कराने के लिए वो अस्पताल गए थे. जिसके बाद खबर सामने आई की उनका निधन हो गया है. टॉड की म्यूजिक कंपनी रिकॉर्ड लेबल ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए टॉड स्नाइडर के निधन के बारे में बताया. वहीं टॉड स्नाइडर की फैमिली ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर उनकी हालत के बारे में जानकारी शेयर की थी.
यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ के लिए गाने लिखने वाले गीतकार का निधन, जानें कौन थे Nimma Loharka
क्या बोली फैमिली?
टॉड की फैमिली ने पोस्ट में लिखा, ‘नमस्ते दोस्तों, परिवार और शिटहाउस क्वायर के सभी सदस्यों, हम आपके साथ एक दुखद बात साझा करना चाहते हैं. पिछले हफ्ते टॉड ठीक होकर घर लौट आया था, लेकिन जल्द ही उसकी सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उसे हेंडरसनविले, टेनेसी के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. डॉक्टरों ने बताया कि उसे निमोनिया था, जिसका पता पहले नहीं चल पाया था.’ टॉड की फैमिली ने आगे लिखा, ‘निमोनिया का पता ना चल पाने की वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेजा गया. उनकी देखभाल करने वाली टीम और उनके करीबी लोग हर पल उसके साथ थे और पूरा ध्यान रख रहे थे.’
यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग की विसरा रिपोर्ट कब आएगी? असम के CM ने दिया अपडेट
कौन थे टॉड स्नाइडर?
टॉड स्नाइडर ने 1990 के दशक में अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की थी. ‘जस्ट लाइक ओल्ड टाइम्स’ सिंगर ने बिली जो शेवर और जिमी बफेट से सिंगिंग क्लास ली थी. ओरेगन में जन्मे टॉड का योगदान हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी रहा. साल 2004 में उन्होंने अपना पहला स्टूडियो एल्बम ‘ईस्ट नैशविले स्काईलाइन’ रिलीज किया था, जो काफी फेमस भी हुआ था.










