OTT Trending Film: बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी तक फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. आजकल लोग घर बैठे फिल्में देखना पसंद करते हैं और इसलिए ओटीटी पर नई-नई फिल्मों का इंतजार करते रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है और दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…
टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ है. जी हां, इस फिल्म को 31 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है और इसे लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ओटीटी पर आते ही छा गई है और ट्रेंड कर रही है.
कमाल का एक्शन
इस फिल्म की कहानी बेहद कमाल की है और इसमें भर-भरकर एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म में आपको देखने मिलेगा कि कैसे एक प्यारे से कपल को अलग कर दिया जाता है, लेकिन अलग होने के बाद भी दोनों एक-दूसरे को भूल नहीं पाते हैं और दोनों को विश्वास होता है कि वो एक ना एक दिन जरूर मिलेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है और कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. फिल्म का एक्शन इतना कमाल का है कि किसी का भी दिमाग हिल जाए.
संजय दत्त विलेन के रोल में
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा हरनाज संधु, सोनम बाजवा, संजय दत्त और महेश ठाकुर जैसे स्टार्स ने बेहद कमाल का काम किया है. फिल्म में संजय दत्त ने विलेन का रोल अदा किया है. संजय इस विलेन के रोल में खूब जच रहे हैं, लेकिन फिल्म में उन्हें हार का सामना करना पड़ता है और जीत टाइगर की होती है. अगर आप भी घर बैठे कुछ एक्शन से भरपूर देखना चाहते हैं, जिसमें रोमांस का भी तड़का हो, तो ये फिल्म आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है.
यह भी पढ़ें- 2022 की वो फिल्म, जिसका एक्शन थ्रिलर हिलाएगा दिमाग, इस ओटीटी पर है अवेलेबल










