---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मुझे अडॉप्ट करके जहर दे दिया’, The Traitors फेम हर्ष गुजराल ने किसे मारा ताना?

The Traitors: 'द ट्रेटर्स' से बाहर होने के बाद हर्ष गुजराल ने पूरव झा की स्ट्रेटेजी पर बात की है। साथ ही उनकी गद्दारी पर मजाक भी बनाया है। उन्होंने क्या कहा? चलिए जानते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 3, 2025 19:21
The Traitors Harsh Gujral
हर्ष गुजराल ने पूरव को ताना मारा है। (Photo Credit- Instagram)

The Traitors: ‘द ट्रेटर्स’ फेम हर्ष गुजराल ने अब खुलकर शो के बारे में बात की है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हर्ष गुजराल ने अपने साथ हुए धोखे पर जमकर मजाक उड़ाया है। वो अच्छा-खासा गेम खेल रहे थे और आखिर में पूरव झा ने उन्हें ब्लैकमेल करके ट्रेटर बना दिया। इतना ही नहीं पूरव ने ही अपने साथी ट्रेटर को धोखा भी दिया और उनके लिए मुसीबतें खड़ी कर दीं। अब पूरव झा की इस गद्दारी पर हर्ष गुजराल ने मजाक-मजाक में काफी कुछ कहा है। साथ ही उर्फी जावेद और एलनाज नौरोजी को लेकर भी बात की है।

हर्ष गुजराल ने ‘द ट्रेटर्स’ पर की बात

हर्ष गुजराल को बताया गया था कि उर्फी ने आखिर में कहा था कि उन्हें अपूर्वा ट्रेटर नहीं लगतीं। अब ये उनका स्मार्ट है? ये आगे पता चलेगा। ये सुनते ही हर्ष गुजराल ने कहा, ‘सबका स्मार्ट मूव ही है। वहां जितने आखिरी में छह-सात बचे हैं, बहुत दबंग हैं सारे के सारे। कोई फ्रेंडशिप नहीं, कोई कुछ नहीं होगा। आप देखोगे ना जब अभी आखिरी में जाके, तो आपको पता लगेगा कि जहां मैं आपके साथ बैठा हूं, मैं आपका भी नहीं हूं। इतना खतरनाक है वो शो।’ हर्ष गुजराल ने आगे कहा, ‘अगर आप मूव्स देखो किसी के भी, तो सभी ट्रेटर लग रहे हैं। रेवेल किड जो करती है, वो अलग किस्म से लगेगा कि इसका अपना एक नेचर है। एलनाज इतनी लंबी लड़की कोई पहचान ही नहीं सकता कि ये ट्रेटर है। वो कितना अच्छा खेल कर गई।’

---विज्ञापन---

हर्ष ने पूरव का उड़ाया मजाक

हर्ष ने कहा, ‘जिस दिन उसको हमने पकड़ा, उस दिन हम लोग इतने खुश हुए और उसी रात को मुझे ट्रेटर बना दिया पागल ने। वो मुझे ट्रेटर बना कर पूरव मेरा ही नाम लिखे जा रहा है। भाई तू मुझे अडॉप्ट करके मुझे जहर देने में क्यों लगा हुआ है भाई?’ आप सोच रहे हो एक मां ने बच्चा अडॉप्ट किया और उसको जहर देने में लगी हुई है कि तू मर जा पहले। ये तो वही बात है कि चीटर गाना रिलीज हुआ मेरे ऊपर, निकली ये।’ इसके बाद हर्ष से पूछा गया कि अगर उन्हें किसी एक को निकालना होता, तो वो किसे निकालते?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bharti Singh ने क्यों घटाया 14 किलो वजन? Ram Kapoor ने भी फिटनेस का खोला सीक्रेट

मौका मिलता तो किसे निकालते हर्ष?

हर्ष गुजराल ने कहा कि पूरा गेम देखने के बाद वो एलनाज नौरोजी को निकाल देते। दरअसल, वो जो डंप प्ले कर रही थी उस टाइम कि मुझे हिंदी नहीं आती, मुझे ये नहीं आता, मुझे वो नहीं आता। मुझे लगता है ओवरऑल स्ट्रेटजी देखी जाए, तो एलनाज ने सबसे अच्छा खेला है। कुछ इनोसेंट तो किस्मत से आगे पहुंच गए ना? एक दिन में एक ही मार सकते हो। तो एलनाज जिस तरीके से खेल रही थी, कोई शक नहीं कर रहा था।’

First published on: Jul 03, 2025 07:21 PM

संबंधित खबरें