---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Traitors: Elnaaz Norouzi के सामने आई Purav Jha की सच्चाई, टास्क में क्या बोला? खुल गई पोल

The Traitors: ‘द ट्रेटर्स’ में दोनों ट्रेटर्स एक-दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं? अब इस पर बड़ा खुलासा हुआ है। एलनाज नौरोजी के सामने पुरव झा का असली चेहरा मेकर्स खुद लेकर आ गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 24, 2025 16:23
The Traitors
एलनाज नौरोजी को पुरव झा का सच पता लगा है। (Photo Credit- Instagram)

The Traitors: ‘द ट्रेटर्स’ इस वक्त इंडिया का सबसे चर्चित रियलिटी शो बना हुआ है। करण जौहर के इस शो में फिलहाल 2 ट्रेटर्स हैं, जो इनोसेंट कंटेस्टेंट्स का बेरहमी से कत्ल करते जा रहे हैं। पुरव झा और एलनाज नौरोजी दोनों ही इतने शातिर हैं कि बाकी कंटेस्टेंट्स तो इन्हें क्या पहचानेंगे? ये दोनों तो एक-दूसरे को ही अभी ठीक से नहीं जानते। इन दोनों ने अपनी असली पर्सनालिटी बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ एक-दूसरे से भी छिपाई हुई है। इसी बीच अब प्राइम वीडियो पर ‘द ट्रेटर्स’ से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है।

सीक्रेट मिशन के बाद एलनाज को पता लगा पुरव का सच

‘द ट्रेटर्स’ का लेटेस्ट वीडियो काफी मजेदार है क्योंकि इसमें एलनाज नौरोजी के सामने साथी ट्रेटर पुरव झा का असली चेहरा सामने आ रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेकर्स एलनाज नौरोजी को कैमरे के सामने बिठाकर उन्हें वो टास्क दिखा रहे हैं जहां ट्रेटर्स को सीक्रेट मिशन दिया गया था। इस टास्क में पुरव झा और एलनाज नौरोजी को 3 कुल्हाड़ियों को ढूंढकर लाउन्ज में पड़े संदूक में रखना था। ये टास्क पूरा होने पर सभी का प्राइस मनी डबल हो सकता था। ये टास्क मिलते ही पुरव झा का जो रिएक्शन था, वो मेकर्स ने अब एलनाज नौरोजी को दिखा दिया।

---विज्ञापन---

एलनाज नौरोजी के बारे में क्या बोले थे पुरव झा?

पुरव झा अपनी साथी ट्रेटर एलनाज नौरोजी के बारे में क्या सोचते हैं और क्या बोलते हैं? ये जानकर वो खुद ही हैरान रह गईं। वीडियो में नजर आ रहा है कि पुरव बहुत डिसपॉइंटेड हैं कि एलनाज के साथ ये सीक्रेट मिशन पूरा करना है। इतना ही नहीं उन्होंने शो में ये भी कहा- ‘कहीं एलनाज गुड़ गोबर ना कर दे ये सब।’ एलनाज नौरोजी का ये सब देखकर मुंह खुला रह गया। इसके बाद पुरव झा कहते हैं, ‘एक्सप्लेन क्या करेंगे हमें पता नहीं है, हमारी बात भी नहीं होती।’ ये सुनकर वो कहती हैं, ‘इसलिए नहीं होती क्योंकि तुम बात नहीं करते हो।’

यह भी पढ़ें: क्या रद्द होंगे Diljit Dosanjh और Sardaarji 3 के निर्माताओं के पासपोर्ट? FWICE ने PM Modi से की अपील

एलनाज ने पुरव को बताया बेवकूफ

इतना ही नहीं आगे पुरव झा कहते हैं, ‘मुझे तो ये प्रेशर लग रहा है। अगर मुझे लगता है कि मैं पकड़ा जाऊंगा, तो मैं ये मिशन नहीं करूंगा। फिर पैसे जाएं चाहे भाड़ में।’ ये सुनकर एलनाज नौरोजी पूरी तरह से हैरान रह जाती हैं। उन्होंने बताया कि वो सोच रही थीं कि कहीं पुरव को बुरा ना लगे कि उन्होंने ये मिशन अकेले पूरा कर लिया। उन्होंने कहा, ‘वो बैठकर बस ये बोल रहे थे कि ये मिशन वो भी एलनाज के साथ, नहीं एलनाज के बिना। पर तुम तो वैसे भी कुछ नहीं कर रहे थे। एलनाज ने अकेले सारा काम किया। बेवकूफ आदमी। जिंदगी में मुझे हमेशा अंडर एस्टीमेट किया गया है। तो ये उसकी गलती नहीं है, लेकिन तुम मुझे अंडर एस्टीमेट नहीं कर सकते।’

First published on: Jun 24, 2025 04:23 PM

संबंधित खबरें