The Traitors: ‘द ट्रेटर्स’ में 2 कंटेस्टेंट्स हैं, जो सबसे शातिर हैं। अपूर्वा मखीजा इस शो की बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं। उन्होंने जिस तरह से सर्किल ऑफ शक में पहले ट्रेटर को ढूंढकर एक्सपोज किया था, वो एक ही एपिसोड में शो की क्वीन बन गई थीं। अपूर्वा मखीजा ने इस दौरान साबित कर दिया कि वो इस शो की बेस्ट प्लेयर हैं और सभी के लिए एक बड़ा खतरा भी हैं। वो एक ही पल में पूरे सीजन की हाईलाइट बन गईं। हालांकि, इस एपिसोड के बाद वो कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाईं क्योंकि उनका फोकस इस शो से हटकर कहीं और शिफ्ट हो गया।
उर्फी जावेद के कारण बिगड़ा अपूर्वा का गेम
जिस दिन से अपूर्वा मखीजा और उर्फी जावेद की लड़ाई हुई थी, उस दिन के बाद से ये दोनों जानी दुश्मन बन गईं। उर्फी जावेद तो पूरे सीजन अपूर्वा मखीजा को इग्नोर करती हुई नजर आईं, लेकिन अपूर्वा मखीजा के सिर से उर्फी जावेद का बुखार नहीं उतरा। वो पूरे सीजन बस उर्फी के नाम की माला ही जपती हुई नजर आई हैं। एक लड़ाई के बाद अपूर्वा का सारा ध्यान बस उर्फी पर रहा और वो उनसे मूव ऑन ही नहीं कर पाईं और इसी कारण उनके गेम का डाउन फॉल शुरू हो गया।
उर्फी के नाम की माला जपती रहीं अपूर्वा
आप इस लड़ाई के बाद ‘द ट्रेटर्स’ का कोई भी एपिसोड उठाकर देखेंगे, तो आपको अपूर्वा मखीजा एक ही मिशन पर दिखाई देंगी। वो या तो उर्फी जावेद की चुगलियां या बुराइयां करती हुई दिखाई देती हैं, या फिर उन्हें ‘द ट्रेटर्स’ से निकालने की प्लानिंग करती रहती हैं। ट्रेटर्स ढूंढने की जगह अपूर्वा मखीजा का ध्यान उर्फी को शो से बाहर निकालने में चला गया और वो अपने शातिर दिमाग का सही इस्तेमाल नहीं कर पाईं। अपूर्वा मखीजा अगर ठीक से फोकस करतीं तो वो बाकी ट्रेटर्स को भी आसानी से एक्सपोज कर देतीं, जैसे उन्होंने राज कुंद्रा को किया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT फेम Adnaan Shaikh शादी के 9 महीने बाद बने पापा, सोशल मीडिया पर किया खुशखबरी का ऐलान
गेम छोड़ उर्फी पर रहा फोकस
हर टास्क में अपूर्वा मखीजा बस उर्फी जावेद से जलती हुई नजर आईं। उनके मन में बस यही चलता रहा कि वो शो में बच क्यों गईं? या फिर लोग उन्हें इतना सपोर्ट क्यों कर रहे हैं? अगर इस सब चीजों से वो आगे निकाल पातीं तो शायद गेम कुछ और ही होता। खैर अपनी इन बेवकूफियों से हो सकता है कि फिनाले एपिसोड में अपूर्वा मखीजा शो से बाहर हो जाएं। अब बस इस शो का एक एपिसोड और आना बाकी है और उसमें देखना होगा कि कौन शाइन करता है?