---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Kerala Story BO Day 10: बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही फिल्म, 10वें दिन कमा लिए इतने करोड़

The Kerala Story BO Day 10: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक तरफ तो ये फिल्म विवादों से घिरी हुई है और दूसरी तरफ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। इस बीच अब फिल्म द केरल स्टोरी की […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 15, 2023 10:41
The Kerala Story BO Day 10
The Kerala Story BO Day 10

The Kerala Story BO Day 10: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक तरफ तो ये फिल्म विवादों से घिरी हुई है और दूसरी तरफ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है।

इस बीच अब फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज के 10वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने 10वें दिन कितना कलेक्शन किया है।

---विज्ञापन---

‘द केरला स्टोरी’ ने 10वें दिन किया इतना कलेक्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को 23 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है। हालांकि इस फिल्म के ऑफिशियल आंकड़े आने के बाद कलेक्शन के नंबर में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। वहीं अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 135.99 करोड़ रुपये हो गया है।

फिल्म की कमाई

इसी के साथ अगर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़ और 7वें दिन 12 करोड़, 8वें दिन 12.50 करोड़ और 9वें दिन इस फिल्म ने 19.50 करोड़ की कमाई की है।

---विज्ञापन---

सुदीप्तो सेन ने किया है ‘द केरला स्टोरी’ का निर्देशन

बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। वहीं, इस फिल्म में लीड रोल अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में नजर आ रही है। अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी कहानी और सींस से काफी चर्चा बटोरी है। वहीं, फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जहां फैंस खुश हैं तो वहीं कुछ लोगों के बीच नाराजगी है।

100 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा पार कर चुकी है फिल्म

तमाम विवादों से घिरी ‘द केरला स्टोरी’ को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। वहीं इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 9 दिन के भीतर ही 100 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसी के साथ अब ये फिल्म साल 2023 की चौथी शतक लगाने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले पठान, तू झूठी मैं मक्कार और किसी का भाई किसी की जान 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने वाली फिल्में रही हैं।

First published on: May 15, 2023 10:41 AM

संबंधित खबरें