---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

TGIKS: ‘हम पर केस हो गए, सजन परदेस हो गए…’, प्रियंका चोपड़ा ने बताया कैसे हुई थी निक जोनस से मुलाकात

The Great Indian Kapil Show Promo: कपिल शर्मा एक बार फिर से ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए लौट रहे हैं. उनके शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 4 नेटफ्लिक्स पर आने वाला है, जिसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया दिया गया है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 17, 2025 16:19
The Great Indian Kapil Show, The Great Indian Kapil Show Season 4, The Great Indian Kapil Show 4 Promo
The Great Indian Kapil Show Promo

The Great Indian Kapil Show Promo: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया लेकिन, ये बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसी बीच अब एक्टर और कॉमेडियन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि शो है. वह ओटीटी पर फिर से धमाल मचाने आ रहे हैं. उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का सीजन 4 आने वाला है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा बतौर गेस्ट दिखाई देने वाली हैं. ऐसे में अब इसका प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया है.

दरअसल, कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4’ का प्रोमो शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि कॉमेडियन बताते हैं कि इसमें कॉमेडी से लेकर पागलपन तक सब कुछ चार गुना होने वाला है. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा की बतौर गेस्ट शो में एंट्री होती है, जो कॉमेडियन की फिटनेस को देखकर शॉक्ड रहती हैं. वह कहती हैं, ‘ये इतना फिट कैसे हो गया?’ इस पर कपिल अंग्रेजी में बोलते हैं, ‘मैं चार हीरोइनों के साथ एक फिल्म कर रहा था’, जिसके बाद देसी गर्ल उनकी अंग्रेजी देखकर शॉक्ड रहती हैं फिर जब वो अपनी शुरू करती हैं तो कपिल शांत हो जाते हैं. इसके बाद कॉमेडियन का एकदम फनी रिएक्शन सामने आता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Exclusive: ‘ग्रोथ देखने को मिली…’, अक्षय खन्ना ने जब बताया ऐश्वर्या राय संग काम करने का एक्सपीरियंस

प्रियंका चोपड़ा ने बताया कैसे हुई थी निक जोनस से मुलाकात

इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने कपिल शर्मा के शो में निक जोनस से पहली मुलाकात का खुलासा भी किया. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि कपिल, प्रियंका से सवाल करते हैं, ‘आप और निक कहां मिले थे पहली बार? कबूतर से भेजा था मैसेज?’ इस पर एक्ट्रेस ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया, ‘कबूतर नहीं लेकिन ट्विटर की जो चिड़िया है उससे.’ फिर कपिल शर्मा का फनी रिएक्शन देखने के लिए मिलता है. वह जवाब देते हैं, ‘ट्विटर पर हम भी हैं. हम पर केस हो गए, सजन परदेस हो गए.’

---विज्ञापन---

यहां देखिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4’ का प्रोमो

शो में रॉक करते दिखीं प्रियंका चोपड़ा

इसके साथ ही कपिल शर्मा के शो में देखने के लिए मिला कि एक्ट्रेस सुनील ग्रोवर के साथ रॉक करते हुए नजर आईं. देसी गर्ल ने सुनील के साथ स्टेज शेयर करते हुए गाना भी गाया. शो प्रोमो पूरा ही हिप हॉप स्टाइल में नजर आता है. वहीं, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा कमाल की एक्टिंग और फनी सीन्स क्रिएट करते हुए नजर आ रहे हैं. शो में कमाल की कॉमेडी देखने के लिए मिली है, जिसे वहां बैठी ऑडियंस खूब एन्जॉय कर रही है.

यह भी पढ़ें: 2026 की 5 नई जोड़ियां, एक पर मेकर्स ने लगाया 4000 करोड़ का दांव, कार्तिक आर्यन-श्रीलीला समेत देखिए लिस्ट में कौन-कौन

कब और कहां देख सकते हैं ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’?

इसके अलावा अगर कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के बारे में बात की जाए कि इसे कब और कहां देखा जा सकता है तो इसे 20 दिसंबर, 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसे रात 8 बजे से देख सकेंगे. शो की पहली गेस्ट प्रियंका चोपड़ा होंगी.

First published on: Dec 17, 2025 04:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.