---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘प्लेन क्रैश में…’, जब काजोल की मां को मिली बेटी की मौत की खबर, तनुजा का था कैसा हाल?

Happy Birthday Kajol: हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक काजोल की आज भी लोगों के दिल में वही जगह है, जो सालों पहले हुआ करती थी। काजोल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सरजमीन’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस बीच अब एक्ट्रेस अपना […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 4, 2025 20:43
kajol
kajol की मौत की झूठी खबर। image credit- social media

Happy Birthday Kajol: हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक काजोल की आज भी लोगों के दिल में वही जगह है, जो सालों पहले हुआ करती थी। काजोल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सरजमीन’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस बीच अब एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। जी हां, 5 अगस्त को काजोल का जन्मदिन है। काजोल के बर्थडे के खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़े एक अजीब किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं…

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’

बीते साल कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन था। इस सीजन में अभिनेत्री काजोल भी कृति सेनन के साथ आई थीं। दोनों एक्ट्रेस उस वक्त अपनी फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर चर्चा में थी। इस दौरान कपिल शर्मा ने काजोल से पूछा कि आपने कभी अपने बारे में कोई अजीब न्यूज सुनी है। इस पर काजोल कहती हैं कि मुझे गूगल करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि अगर कुछ अजीब होगा तो लोग मुझे खुद फोन करके पूछेंगे।

---विज्ञापन---

मां का था कैसा हाल?

काजोल ने आगे कहा कि हां, एक न्यूज हर पांच या दस साल में आती रहती है कि मैं मर गई हूं। काजोल के इस जवाब पर सभी हैरान रह जाते हैं। काजोल आगे कहती हैं कि कई बार ऐसा हुआ है और ये सोशल मीडिया से पहले भी हुआ करता था। काजोल ने आगे कहा कि एक बार मेरी मां को किसी ने घर पर फोन कर दिया था कि प्लेन क्रैश हो गया है। उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था, फोन नहीं था, तो मेरी मां तो इंतजार करना पड़ा था।

---विज्ञापन---

काजोल ने बताई अजीब न्यूज

काजोल ने कहा कि हाल ही में भी ऐसा हुआ कहीं पर एक वीडियो निकला कि मैं मर गई हूं। काजोल के इस जवाब पर कपिल ने कहा कि ये बेहद दुखद है और ऐसा नहीं होना चाहिए। वहीं, कृति सेनन भी इस पर अपना रिएक्शन देती हैं। कृति ने कहा कि ये गलत है और बहुत ज्यादा है और ऐसा तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए। काजोल के इस रिएक्शन को आप कपिल शर्मा के दूसरे सीजन में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor-Saif Ali Khan क्या छोड़ चुके हैं देश? विदेश में शिफ्ट हुआ शाही कपल!

First published on: Aug 04, 2025 08:43 PM

संबंधित खबरें