मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार शो का तीसरा सीजन आने वाला है, जिसका दर्शक और फैंस बहुत ही बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं। इस शो के लिए मेकर्स शो की कास्ट पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं। शो में कपिल शर्मा के अलावा सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक सहित कई कॉमेडियन नजर आने वाले हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि शो के लिए किसे कितनी फीस मिली है?
किसके खाते में कितने नोट?
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन के लिए कपिल शर्मा कथित तौर पर प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूल कर रहे हैं। वहीं, अगर सुनील ग्रोवर की बात करें तो उन्होंने प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये बतौर फीस लिए हैं। इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह शो के लिए 10 लाख रुपये वसूल कर रही हैं।
सबसे कम फीस किसकी?
कृष्णा अभिषेक भी प्रति एपिसोड 10 लाख रुपये की फीस चार्ज कर रहे हैं। कीकू शारदा को शो के लिए 7 लाख रुपये बतौर फीस मिल रहे हैं। वहीं, राजीव ठाकुर को शो के लिए 6 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिल रहे हैं। बता दें कि सभी आंकड़े रिपोर्ट्स के आधार पर हैं और इन्हें लेकर कुछ भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है। राजीव ठाकुर को शो से सबसे कम फीस मिल रही है।
कब होगा शो का प्रीमियर?
इसके अलावा अगर शो की बात करें तो इसका पहला एपिसोड 21 जून को प्रीमियर होगा। हर किसी को 21 जून का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा शो के पहले सीजन में ‘मेट्रो इन दिनों’ के कलाकार नजर आने वाले हैं। वहीं, इनके बाद शो में भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल नजर आएंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू आ सकते हैं नजर
इनके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू कथित तौर पर एक एपिसोड के लिए शो में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुनने में आया है कि नवजोत शो में अर्चना पूरन सिंह की जगह लेंगे, जो इन दिनों स्विट्जरलैंड में फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। अब देखना होगा कि शो में क्या-क्या देखने को मिलता है और इस बार शो किस तरह पब्लिक को एंटरटेन करता है।
यह भी पढ़ें- G Krishnakumar के खिलाफ FIR दर्ज, एक्टर के साथ बेटी का भी नाम फंसा