Netflix The Great Indian Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा नजर आए। दोनों ने शो में अपनी पहली मुलाकात से लेकर अपनी शादी तक के बारे में फैंस के साथ खुलकर बातें की। वहीं राघव ने पापा बनने की हिंट भी शो में दी। दरअसल जब कपिल और नवजोत सिंह सिद्धू ने कपल से पूछा कि आप गुड न्यूज कब सुनाएंगे? इस पर राघव ने कहा कि जल्द ही आपको गुड न्यूज भी दे देंगे।
राघव की इस बात पर परिणीति भी शॉकिंग रिएक्शन देती नजर आईं। वहीं राघव ने ये एक बार नहीं बल्कि शो में दो बार इस बारे में बातें की। अब सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हो रहा है। फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं परिणीति चोपड़ा प्रेग्नेंट तो नहीं हैं। बता दें राघव और परिणीति की शादी सितंबर साल 2023 में हुई थी। उनकी शादी सेरेमनी में राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड हस्तियों तक ने शिरकत की थी।