---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Creator Sarjanhar: ‘द क्रिएटर- सृजनहार’ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

The Creator Sarjanhar: इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्मों का मकसद अमूमन‌ लोगों का मनोरंजन करना होता है। मगर कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जिनका उद्देश्य मनोरंजन करने के साथ-साथ लोगों को जरूरी संदेश देना और उन्हें सोचने‌ के‌ लिए‌ मजबूर करना भी होता है। ऐसी ही अनूठी फिल्म है ‘द क्रिएटर […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 11, 2023 15:06
The Creator Sarjanhar
The Creator Sarjanhar

The Creator Sarjanhar: इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्मों का मकसद अमूमन‌ लोगों का मनोरंजन करना होता है। मगर कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जिनका उद्देश्य मनोरंजन करने के साथ-साथ लोगों को जरूरी संदेश देना और उन्हें सोचने‌ के‌ लिए‌ मजबूर करना भी होता है।

ऐसी ही अनूठी फिल्म है ‘द क्रिएटर – सृजनहार’ जिसमें सरहदों के बिना दुनिया की संकल्पना को पेश किया गया है। एक अलहदा किस्म के विषय पर‌ बनी ‘द क्रिएटर – सृजनहार’ का आज ट्रेलर लॉन्च ‌किया गया। इस खास मौके पर फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार और फिल्म के‌ निर्माता और निर्देशक भी मौजूद रहे।

---विज्ञापन---

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

इस फिल्म के निर्माता राजेश कराटे ‘गुरूजी’ हैं जबकि फिल्म का लेखन और निर्देशन प्रवीण हिंगोनिया ने किया है। बता दें कि यह फिल्म 26 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म देशभर के 250 से भी ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

---विज्ञापन---

एक से बढ़कर एक कलाकार करेंगे रोल प्ले

‘द क्रिएटर – सृजनहार’ में एक से बढ़कर एक उम्दा कलाकार नजर आने वाले हैं, जिनमें ‘सीआईडी’ फेम दयानंद शेट्टी, शाजी चौधरी, आर्य बब्बर, रजा मुराद, अनंत महादेवन, प्रमोद महोतो, नीलू कोहली, अलिजा सहगल जैसे कलाकारों ने रोल प्ले किया है।

साइंटिस्ट के तौर पर नजर आएंगे दयानंद शेट्टी

फिल्म ‘द क्रिएटर- सृजनहार’ में जहां दयानंद शेट्टी एक साइंटिस्ट डॉ. रे के तौर पर नजर आएंगे। वहीं फिल्म में एक सशक्त खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे शाजी चौधरी, वे इससे पहले कई सुपरहिट फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं, जिनमें फिल्म ‘जोधा अकबर’, सुपरहिट वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’, हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म का भी शुमार है।

कल्याण का‌ संदेश देती है फिल्म- दयानंद शेट्टी

फिल्म में अपने क्रांतिकारी विचारों से दुनिया बदलने की कल्पना करने वाले वैज्ञानिक का रोल निभा रहे दयानंद शेट्टी ने इस मौके पर कहा कि- “इस‌ फिल्म का विषय बेहद रोचक और अपने आप में बहुत अनूठा है और यही वजह है कि मैंने‌ इस फिल्म में काम‌ करने के लिए फौरन हामी भर‌ दी। यह फिल्म पूरे विश्व के कल्याण का‌ संदेश देती है। फिल्म में मैं साइंटिस्ट डॉ. रे की भूमिका में हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को मेरे किरदार के साथ-साथ फिल्म भी बहुत पसंद आएगी।”

फिल्म के‌ निर्माता ने भी रखे विचार

इस फिल्म की संकल्पना तैयार करने वाले और फिल्म के‌ निर्माता राजेश कराटे ‘गुरूजी’ ने कहा कि- विश्व को अलग-अलग देशों और सरहदों में बांटना इस दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी है। मगर ज्यादातर लोग को इसका आभास तक नहीं है और यही बात उनके लिए फिल्म बनाने की सबसे बड़ी प्रेरणा साबित हुई।

एक्टर से फिल्म डायरेक्टर बने प्रवीण हिंगोनिया

एक एक्टर से फिल्म डायरेक्टर बने प्रवीण हिंगोनिया ने कहा कि- “द क्रिएटर – सृजनहार’ का निर्माण हमारे लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम‌ नहीं है। हमारे यहां तमाम तरह की फिल्में तो बनती हैं, लेकिन इतने बड़े स्तर पर इंसानियत की पैरवी करने वाली ऐसी फिल्म कभी नहीं बनी होगी। हमें इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि सरहदों के बिना यह दुनिया कितनी खूबसूरत हो सकती है।”

First published on: May 11, 2023 03:05 PM

संबंधित खबरें