---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

The Bhootnii X Review: हॉरर-कॉमेडी का तड़का लेकर आए संजय दत्त-मौनी रॉय, फिल्म को देख क्या बोलीं पब्लिक?

फिल्म 'द भूतनी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को लेकर एक्स यूजर्स की राय भी आ गई है। अगर आप भी फिल्म देखने से पहले इसका रिव्यू करना चाहते है, तो यहां आप इंटरनेट यूजर्स की राय जान सकते हैं।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 1, 2025 12:56
The Bhootnii X Review
The Bhootnii X Review

आज यानी 1 मई को सिनेमाघरों में दो बड़े स्टार्स की फिल्म ने दस्तक दी है। जी हां, एक तरफ अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ और दूसरी ओर संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ है। दोनों ही फिल्में एक दिन रिलीज हुई हैं, तो जाहिर ही दोनों में ओपनिंग डे पर ही जबरदस्त टकराव होगा। अब सवाल ये है कि इन दोनों फिल्मों में कौन-सी फिल्म कैसी है? आइए जानते हैं कि अगर ‘रेड 2’ कहीं ना कहीं बोर कर रही है, तो ‘द भूतनी’ को लेकर पब्लिक का क्या कहना है?

‘द भूतनी’ को लेकर क्या बोले एक्स यूजर्स?

संजय दत्त और मौनी रॉय की फिल्म ‘द भूतनी’ की बात करें तो इस फिल्म को इंटरनेट यूजर्स का पॉजिटिव रिव्यू मिला है। जी हां, इस फिल्म की लोगों ने एक्स पर तारीफ की है। एक यूजर ने इस फिल्म का रिव्यू देते हुए एक्स पर लिखा कि फाइनली एक बॉलीवुड हॉरर फिल्म, जो बहुत ज्यादा कोशिश नहीं करती, ये बस माहौल को पकड़ लेती है। दूसरे यूजर ने कहा कि स्लो स्पीड में चलने वाली एक कमाल की फिल्म दस में से नौ।

---विज्ञापन---

लोगों ने की फिल्म की तारीफ

वहीं, तीसरे यूजर ने इस फिल्म के बारे में लिखा कि एक भूतिया होटल, लेकिन इसे शानदार बनाया गया, फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कला है। एक और यूजर ने कहा कि भूतनी कमाल की फिल्म है। एक और यूजर ने कहा कि कॉमेडी के साथ हॉरर और ढेर सारे ट्विस्ट, इस फिल्म को मिल ना करें। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है और सभी ने इसके सराहा है।

‘रेड 2’ और ‘द भूतनी’ आमने-सामने

अब बात करें ‘रेड 2’ और ‘द भूतनी’ की एक तरफ जहां ‘रेड 2’ की स्लो स्पीड़ फिल्म में बोरियत फील करवाती है, तो ‘द भूतनी’ को लेकर लोगों की पॉजिटिव राय है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इसका असर देखने को मिल सकता है। जी हां, दोनों फिल्मों के रिव्यू को देखकर लग रहा है कि इनकी कमाई पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है। हालांकि, इसका पता भी दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आंकड़ो को देखने के बाद ही पता लगेगा। अब देखना ये होगा कि ये दोनों फिल्में अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करती है?

यह भी पढ़ें- Manish Malhotra का बड़ा फैसला, पहलगाम हमले के बाद हटाई पाकिस्तानी एक्ट्रेस की पोस्ट

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 01, 2025 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें