आज यानी 1 मई को सिनेमाघरों में दो बड़े स्टार्स की फिल्म ने दस्तक दी है। जी हां, एक तरफ अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ और दूसरी ओर संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ है। दोनों ही फिल्में एक दिन रिलीज हुई हैं, तो जाहिर ही दोनों में ओपनिंग डे पर ही जबरदस्त टकराव होगा। अब सवाल ये है कि इन दोनों फिल्मों में कौन-सी फिल्म कैसी है? आइए जानते हैं कि अगर ‘रेड 2’ कहीं ना कहीं बोर कर रही है, तो ‘द भूतनी’ को लेकर पब्लिक का क्या कहना है?
‘द भूतनी’ को लेकर क्या बोले एक्स यूजर्स?
संजय दत्त और मौनी रॉय की फिल्म ‘द भूतनी’ की बात करें तो इस फिल्म को इंटरनेट यूजर्स का पॉजिटिव रिव्यू मिला है। जी हां, इस फिल्म की लोगों ने एक्स पर तारीफ की है। एक यूजर ने इस फिल्म का रिव्यू देते हुए एक्स पर लिखा कि फाइनली एक बॉलीवुड हॉरर फिल्म, जो बहुत ज्यादा कोशिश नहीं करती, ये बस माहौल को पकड़ लेती है। दूसरे यूजर ने कहा कि स्लो स्पीड में चलने वाली एक कमाल की फिल्म दस में से नौ।
Finally a Bollywood horror movie that doesn’t try too hard. It just gets the vibe. #TheBhootniiReviewspic.twitter.com/EJertqSV98
— kavita__mehta (@kavitameht5135) May 1, 2025
---विज्ञापन---
A haunted hotel, but make it genius.
Cinematography was art.#TheBhootniiReviews: Must watch. pic.twitter.com/2RhXWjVpC8— Mahi Sharma (@MahiSha12962585) May 1, 2025
Horror with humor and a whole lot of twists! Don’t miss this unique desi spookfest.#TheBhootniiReviewshttps://t.co/LSIlx9O1UL
— rishi (@rishi121223) May 1, 2025
#TheBhootnii – HARMLESS FUN ENTERTAINER – Rating: ⭐️⭐️⭐️
The trailer had given an idea that this one would be a non-stop fun horror comedy that will be filled with several one-liners. The idea is to keep audience engaged and entertained for those two hours and this is what… pic.twitter.com/HFZDZ4oV7S
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) May 1, 2025
There is beauty in darkness and this film proves it
Narrative was bold and unafraid
Gave me a fresh take on spirits and the unseen
Horror lovers will not be disappointed#TheBhootniiReviews— piya (@piya___p) May 1, 2025
लोगों ने की फिल्म की तारीफ
वहीं, तीसरे यूजर ने इस फिल्म के बारे में लिखा कि एक भूतिया होटल, लेकिन इसे शानदार बनाया गया, फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कला है। एक और यूजर ने कहा कि भूतनी कमाल की फिल्म है। एक और यूजर ने कहा कि कॉमेडी के साथ हॉरर और ढेर सारे ट्विस्ट, इस फिल्म को मिल ना करें। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की है और सभी ने इसके सराहा है।
‘रेड 2’ और ‘द भूतनी’ आमने-सामने
अब बात करें ‘रेड 2’ और ‘द भूतनी’ की एक तरफ जहां ‘रेड 2’ की स्लो स्पीड़ फिल्म में बोरियत फील करवाती है, तो ‘द भूतनी’ को लेकर लोगों की पॉजिटिव राय है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इसका असर देखने को मिल सकता है। जी हां, दोनों फिल्मों के रिव्यू को देखकर लग रहा है कि इनकी कमाई पर इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है। हालांकि, इसका पता भी दोनों फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आंकड़ो को देखने के बाद ही पता लगेगा। अब देखना ये होगा कि ये दोनों फिल्में अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करती है?
यह भी पढ़ें- Manish Malhotra का बड़ा फैसला, पहलगाम हमले के बाद हटाई पाकिस्तानी एक्ट्रेस की पोस्ट