---विज्ञापन---

26/11 की याद दिलाती हैं ये 5 फिल्में, जब 10 आतंकियों ने दहला दिया था पूरा देश

26/11 Mumbai Attack Movies: आज 26/11 को 15 साल हो चुके हैं, लेकिन इस हादसे को आज तक पूरा देश भूल नहीं पाया है, जब 10 आतंकियों ने मुंबई में मौत का तांडव मचाया था और पूरे देश को दहला दिया था। इस घटना को कई फिल्मों में कैद कर दिखाया गया है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 26, 2023 09:35
Share :
26/11 Mumbai Attack Movies
26/11 Mumbai Attack Movies (Image Credit - Social Media)

26/11 Mumbai Attack Movies: 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई में समुद्र के रास्ते एंट्री की। इसके बाद उन्होंने इलाके बांटे और वहां गोलीबारी और बम विस्फोट कर मौत का तांडव किया। ये सिलसिला चार दिनों तक चला। इस हमले में 164 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा घायल हुए थे, जिनमें से कुछ मुंबई पुलिसकर्मी थे। इस हादसे को 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी ये पूरे देश की यादों में कहीं न कहीं जिंदा है। भले भी उन सभी आतंकियों को मार गिराया था, लेकिन आज भी पुलिस द्वारा पकड़े गए आतंकी कसाब का वो धुंधला चेहरा लोग भूल नहीं पाए हैं।

आज भी सोशल मीडिया पर उसकी मौजूद तस्वीरें उन दिनों की याद दिलाता है और रोंगटे खड़े हो जाते हैं। इस हमले को कई फिल्मों में नाट्य रूपांतर करके दिखाने की कोशिश की गई है, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। ये फिल्में आज भी जहन में उन दिनों की यादें ताजा कर देती हैं और हम वो सिहरन फिर महसूस कर पाते हैं, जो 15 साल पहले कर पाए थे। इन फिल्मों को आप ओटीटी (OTT) के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

‘द अटैक ऑफ 26/11’ (The Attack of 26/11)

नाना पाटेकर (Nana Patekar) की फिल्म ‘द अटैक ऑफ 26/11’ (The Attack of 26/11) मुंबई हमले पर आधारित है। इस फिल्म में नाना मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर के किरदार में नज़र आ रहे हैं। फिल्म में मुंबई हमले में 10 आतंकियों और अजमल कसाब का कहानी को दिखाया गया था, जब उसको पकड़ा गया था और उससे लगातार पूछताछ की जा रही थी। ये फिल्म Prime Video पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

‘होटल मुंबई’ (Hotel Mumbai)

‘होटल मुंबई’ (Hotel Mumbai) की कहानी भी 26/11 पर आधारित है, जिसमें आतंकियों ने मुंबई के सबसे बड़े ताज होटल को अपना मुख्य निशाना था, जहां उन्होंने कई लोगों की जान ली थी। जब ताज पर हमला हुआ था तब वहां काफी संख्या में विदेशी टूरिस्ट भी ठहरे हुए थे। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे होटल स्टाफ ने वहां मौजूद लोगों की जान अपनी जान पर खेलकर बचाई थी। इस फिल्म को भी Prime Video और Netflix पर देख सकते हैं।

‘ताज महल’ (Taj Mahal)

26/11 मुंबई हमले पर आधारित इस फिल्म ‘ताज महल’ (Taj Mahal) में पुलिसकर्मियों, सुरक्षा बल और होटल कर्मचारियों से अलग एक 18 साल की एक फ्रांसीसी लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो हमले के दौरान होटल के कमरे में अकेली होती है। वो कैसे वहां से बचकर निकलती है और अपनी जान बचा पाती है। इस फिल्म को भी Netflix पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की Animal ने रिलीज से पहले बनाया नया रिकॉर्ड, Salman-Shah Rukh को छोड़ा पीछे

‘फैंटम’ (Phantom)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘फैंटम’ (Phantom) भी मुंबई में हुए आतंकी हमले पर आधारित है, जिसमें जबावी कार्रवाई और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी 26/11 मुंबई हमले पर लिखी किताब ‘मुंबई एवेंजर्स’ (Mumbai Avengers) पर आधारित है। ये फिल्म भी Netflix पर देखी जा सकती है।

‘वन लेस गॉड’ (One Less God)

26/11 मुंबई हमले पर बनी इस फिल्म ‘वन लेस गॉड’ (One Less God) में पुलिस और स्थानीय लोगों की कहानी से अलग इस हमले में फंसे विदेशी पर्यटकों की कहानी को दिखाया गया है, जो आतंकियों का निशाना बने थे। फिल्म में पर्यटकों को कैसे बचाया गया इसके बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म को Prime Video पर देख सकते हैं।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Nov 26, 2023 09:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें