Zoya Akhtar On Nepotism: जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज रिलीज होने वाली है। जोया अख्तर की इस फिल्म में स्टारकिड्स नजर आने वाले हैं। 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म के मेकर्स पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने नेपोटिज्म को फिर से बढ़ावा देते हुए स्टारकिड्स को कास्ट किया है। बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान की लाडली सुहाना अली खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जैसे मशहूर स्टार किड्स नजर आने वाले हैं। इस आरोप के बाद जोया अख्तर (Zoya Akhtar On Nepotism) ने खुल के बात की है।
‘हमने सात बच्चों को दी जगह’
हाल ही में बातचीत के दौरान जोया अख्तर ने इसपर खुलकर अपने विचार रखे हैं। जोया अख्तर ने इंटरव्यू में कहा कि वह किसी को भी कास्ट कर सकती थीं, लेकिन उन्हें चुना, जिन्हें वे ‘द आर्चीज’ के लिए बेस्ट मानती हैं। जोया कहती हैं, मुझे तो पोस्टर में सात बच्चे दिखाई देते हैं। नेटफ्लिक्स और टाइगर बेबी प्रोडक्शन ने फिल्म के पोस्टर पर सात बच्चों को जगह दी है, लेकिन मीडिया सिर्फ तीन के बारे में ही बात कर रहा है। फिर आप हमारी ओर मुड़कर नेपोटिज्म कते बारे में पूछते हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं कम हो रहीं Rhea Chakraborty की मुश्किलें, ड्रग्स केस के बाद कास्ट करने से डायरेक्टर्स को भी लगता है डर
‘ये आपकी दिक्कत है’
जोया अख्तर मीडिया पर भड़कते हुए आगे कहती हैं, दरअसल आप लोग बाकी चार पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आप उनके खास पलों को उनसे छीन रहे हैं, यह देखकर दुख होता है। जोया आगे कहती हैं कि क्या आप बाकी बच्चों के नाम जानते हैं? आप सिर्फ उन्हें लेकर एक्साइटेड हैं, ये जो भी हो रहा है, वह बाकी चार बच्चों के लिए बुरा है। मीडिया वाले खुद ऐसी हरकत करते हैं और फिर हमें कहते हैं कि हम नेपोटिज्म को बढावा दे रहे हैं। माफ कीजिए, लेकिन ये आपकी दिक्कत है।
https://www.instagram.com/p/CzLBVOvtthQ/
कितने सितारे आएंगे नजर
बता दें कि ‘द आर्चीज’ से तीन स्टारकिड्स सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म अमेरिकी कॉमिक बुक पर आधारित है, जो कि 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें तीन स्टारकिड्स के अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति सहगल और युवराज मेंडा भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का ट्रेलर फैंस को बहुत पसंद आया था, अब देखना होगा कि इस फिल्म में ये सितारे कितना कमाल करते हैं।










