Movie Release on OTT: इंडस्ट्री में हर फिल्म को इस उम्मीद के साथ बनाया जाता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। बहुत सी फिल्मों को सफलता हासिल नहीं हो पाती है। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने में भी कामयाब नहीं हो सकी। इस फिल्म का नाम ‘थंडेल’ (Thandel) है, जिसका बजट कुल 75 करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म में साउथ के दो सुपरस्टार्स नजर आए थे। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
फिल्म में नजर आए थे ये सुपरस्टार
फिल्म ‘थंडेल’ में साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म से उन्होंने दो साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की। उनके साथ लीड एक्ट्रेस के किरदार में साई पल्लवी नजर आई हैं। ‘थंडेल’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये कमाए। वहीं 88 करोड़ रुपये इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन रहा।
रिलीज के एक महीने बाद ओटीटी पर
नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर फिल्म ‘थंडेल’ पिछले महीने ही 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अपनी रिलीज के ठीक एक महीने बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज का ऐलान करते हुए तारीख भी अनाउंस कर दी है। ‘थंडेल’ 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Armaan Malik के बेटे को क्या बीमारी? रो-रोकर बेहाल, क्या कहती है जैद की रिपोर्ट्स
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘थंडेल’ की कहानी राजू (नागा चैतन्य) और बुज्जी (साई पल्लवी) पर बेस्ड है, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करने का फैसला लेते हैं। एक रात राजू मछली पकड़ने के लिए जा रहा होता है। वह नाव में होता है समुद्र में भयंकर तूफान आ जाता है। इस वजह से राजू की नाव गलती से बॉर्डर के दूसरी साइड चली जाती है। बॉर्डर के उस पार पहुंच जाने की वजह से अधिकारी उसे जासूस समझकर कैद कर लेते हैं। उस कैद से राजू कैसे वापस आता है, इसी जद्दोजहद पर फिल्म की कहानी बुनी गई है।