Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat BOX Office LIVE Updates: ये दिवाली सिनेमा लवर्स के लिए बेहद ही खास है. सिनेमाघरों में दो जॉनर की फिल्में रिलीज हुई हैं. इसमें एक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ तो दूसरी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को रिलीज किया गया है. दोनों ही फिल्मों में एक ही चीज कॉमन है कि इसके जरिए स्क्रीन पर दो नई जोड़ी नजर आने वाली है. ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना तो ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे के साथ सोनम बाजवा की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलने वाली है. इस जोड़ी को देखने के लिए लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. ऐसे में अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर सिक्का किसका चलता है और लोगों को कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आती है.
वहीं, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की पहले दिन की कमाई के कयास सामने आने लगे हैं. फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर 9-11 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए न्यूज 24 के लाइव के साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन तक हर अपडेट्स मिलेंगे.
08:54 (IST) 21 Oct 2025
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat LIVE Updates: 'थामा' के साथ लॉन्च हुआ धुरंधर का ट्रेलर
दिवाली के मौके पर 'थामा' की फिल्म को रिलीज कर दिया गया है. आयुष्मान खुराना की फिल्म के साथ ही रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का ट्रेलर लॉन्च किया गया है.