'एक दीवाने की दीवानियत' को भी दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कोई खास कमाई नहीं की है. इसकी शुरुआत काफी धीमी रही है. फिल्म ने 4 बजे तक 4.07 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat BOX Office Updates: ये दिवाली सिनेमा लवर्स के लिए बेहद ही खास है. सिनेमाघरों में दो जॉनर की फिल्में रिलीज हुई हैं. इसमें एक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ तो दूसरी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को रिलीज किया गया है. दोनों ही फिल्मों में एक ही चीज कॉमन है कि इसके जरिए स्क्रीन पर दो नई जोड़ी नजर आने वाली है. ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना तो ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे के साथ सोनम बाजवा की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलने वाली है. इस जोड़ी को देखने के लिए लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. ऐसे में अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर सिक्का किसका चलता है और लोगों को कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आती है.
वहीं, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की पहले दिन की कमाई के कयास सामने आने लगे हैं. फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर 9-11 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए न्यूज 24 के लाइव के साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन तक हर अपडेट्स मिलेंगे.
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'थामा' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पांस मिल रहा है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अभी तक 11.11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जबकि अभी दिन खत्म होने में कई घंटे बाकी हैं.
'थामा' को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर लोगों से इसे अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म की लोग तारीफें कर रहे हैं. वहीं, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब भा रही है.
Just watched #thamma ⭐️⭐️⭐️½ a fun, light-hearted festive entertainer! Some scenes drag a bit, but overall it delivers humour, emotion, and great chemistry between #ayushmannkhurrana & #rashmikamandanna. pic.twitter.com/TaRnp4uXMn
— Parul🌼💙 (@Newbie_fille) October 21, 2025
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को लेकर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं. ऐसे में अब एक यूजर ने इसे '2025 की बेस्ट फिल्म' बताया है.
#ekdeewanekideewaniyat Review : BEST FILM OF 2025 ⭐️⭐️⭐️⭐️🌟OUTSTANDING MOVIE. Got emotional in many scenes.@MassZaveri deserves salute . Terrific #harshvardhanrane and @bajwasonam . MUST WATCH! Wait 4 review on my youtube channel (link on my bio). Surprised to see @sonupii pic.twitter.com/kxaqpWHCCM
— mahinismyname (@mahinismyname) October 21, 2025
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को लेकर लोग सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं. ऐसे में अब इस लोगों ने हार्ट टचिंग बताया है.
#ekdeewanekideewaniyat #reviewis very heart touching Film. 🫀🔥 ( Rating Star 3.5 ) pic.twitter.com/FrlSjcSoc3
— Vinay Uteriya (@VUteriya5981) October 21, 2025
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म और दोनों कलाकारों की तारीफ की. उन्होंने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं. वहीं, इसे एंटरटेनिंग बताया है.
#onewordreview...#ekdeewanekideewaniyat: ENGAGING.Rating: ⭐⭐⭐½An intense love story built on two strong pillars – drama and music... Director #milapmilanzaveri skillfully weaves love, pain, and passion into the narrative, resulting in a compelling watch. #edkdreviewKnown… pic.twitter.com/kTIHUcAW6m
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2025
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इसमें सलमान खान का भी कैमियो है. हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है और ना तो ऑफिशियल ऐलान लेकिन, सोशल मीडिया पर नोरा फतेही के गाने का एक विजुअल शेयर किया जा रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें बैकग्राउंड डांसर में वो भी हैं.
Megastar Salman Khan Cameo In #thamma pic.twitter.com/5g4TqrxSTP
— Complan Boy 🥛 (@angelpriya3215) October 21, 2025
मेडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के खूब रिएक्शन्स मिल रहे हैं. लोग फिल्म के कैमियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
#thamma First half was little slow cause they were character building of course but it was good.Every Meme reference was spot on. Audience were laughing on jokes. Cameo was also powerful. #ayushmannkhurrana acting was fabulous.Ending is brilliant. One word “Interesting”… pic.twitter.com/9X94P5Ytbc
— Queen 💘 (@queenofthelov) October 21, 2025
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'थामा' को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने 5 में से 4 स्टार दिया है. उन्होंने फिल्म की कहानी, विजुअल्स और कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ की है.
#thamma – AN EXCELLENT ENTERTAINER Rating - ⭐️⭐️⭐️⭐️Thamma is the most unique film in Maddock’s horror-comedy universe so far. Like #stree and #munjya, it’s also based on folklore ,this time revolving around Betal [vampires] . The first half feels a bit slow since it serves… pic.twitter.com/kGX0c2ZCqV
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 21, 2025
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' में वरुण धवन की शानदार एंट्री हुई है. एक्टर ने भेड़िया बनकर स्क्रीन पर तालियां बटोर ली है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Father of MHCU #varundhawan's Mass entry #bhediya 🔥🔥#thamma pic.twitter.com/o3DbR0oPPP
— Rocky (@RockyWired) October 21, 2025
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' की रिलीज के साथ 'शक्ति शालिनी' की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. फिल्म 24 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
#thammathisdiwali #thamma #shaktishalini pic.twitter.com/1Ts3cJqd6P
— Prithwiraj Roy (@PRITHWIRAJ_R0Y) October 21, 2025
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है और दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री कैसी है. पढ़िए पूरी खबर.
दिवाली के मौके पर 'थामा' की फिल्म को रिलीज कर दिया गया है. आयुष्मान खुराना की फिल्म के साथ ही रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का ट्रेलर लॉन्च किया गया है.
I got late for #thamma , but thankfully I didn't miss the #dhurandhar trailer. pic.twitter.com/PWA1csnrk2
— Vishwajeet Singh Shekhawat (@WVish_Official) October 21, 2025
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की पहले दिन की कमाई के कयास सामने आने लगे हैं. फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर 9-11 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.
#ekdeewanekideewaaniyat Final Opening Prediction - India - Nett ₹9Cr - ₹11Cr All set for a SUPERHIT OPENING #harshvardhanrane #sonambajwa #anshulgarg #milapzaveri #edkd pic.twitter.com/5NPwfjXjQv
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) October 20, 2025
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' में एक्ट्रेस की स्पेशल अपीयरेंस की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. हालांकि, अभी तक अभिनेत्री का चेहरा रिवील नहीं किया गया है लेकिन, माना जा रहा है कि ये अनीत पड्डा हैं.
Any guesses who is she ??#thamma pic.twitter.com/w2pm4jdJVj
— $achin Nayak (@SachinN18342436) October 20, 2025
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘थामा’ की जमकर तारीफ की और इसे 5 में से 4 स्टार भी दिए. इस पर आयुष्मान खुराना ने उनका आभार जताया. एक्स पर उनकी पोस्ट को री-शेयर करते हुए शुक्रिया अदा किया.
Thank you sir❤️❤️❤️❤️ #thamma https://t.co/DzPakEBcXF
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 19, 2025
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' की फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने तारीफ की और इसे 5 में से 4 स्टार भी दिए. उन्होंने फिल्म के प्लॉट, कहानी, वीएफएक्स और विजुअल्स की जमकर तारीफ की.
#onewordreview...#thamma: TERRIFIC.Rating: ⭐⭐⭐⭐️#maddockfilms delivers yet another winner… A delicious cocktail of humour, supernatural, and romance... Takes a completely uncharted path as far as the plot goes… EXPECT THE UNEXPECTED! #thammareviewDirector… pic.twitter.com/hkMow8xkXt
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 19, 2025
मैडॉक की हॉरर यूनिवर्स की फिल्म 'थामा' को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. इसे दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया है, जिसके जरिए पहली बार स्क्रिन पर रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की जोड़ी नजर आ रही है.










