---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat Updates: ‘एक दीवाने…’ को लोगों ने बताया ‘2025 की बेस्ट फिल्म’, ‘थामा’ को मिली 4 रेटिंग

Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat Updates: दिवाली के मौके पर 'थामा' और 'दीवाने की दीवानियत' को रिलीज किया गया है. दोनों ही फिल्मों में कांटे की टक्कर है. ऐसे में देखना होगा कि दोनों ही फिल्मों में से बाजी कौन मारता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 21, 2025 20:02
Thamma-Vs-Ek-Deewane-ki-Deewaniyat-LIVE-Updates
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat LIVE Updates

Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat BOX Office Updates: ये दिवाली सिनेमा लवर्स के लिए बेहद ही खास है. सिनेमाघरों में दो जॉनर की फिल्में रिलीज हुई हैं. इसमें एक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ तो दूसरी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को रिलीज किया गया है. दोनों ही फिल्मों में एक ही चीज कॉमन है कि इसके जरिए स्क्रीन पर दो नई जोड़ी नजर आने वाली है. ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना तो ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे के साथ सोनम बाजवा की केमिस्ट्री देखने के लिए मिलने वाली है. इस जोड़ी को देखने के लिए लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. ऐसे में अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर सिक्का किसका चलता है और लोगों को कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आती है.

वहीं, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की पहले दिन की कमाई के कयास सामने आने लगे हैं. फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर 9-11 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.

---विज्ञापन---

‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से जुड़े अपडेट्स पाने के लिए न्यूज 24 के लाइव के साथ जुड़े रहिए. यहां आपको बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया रिएक्शन तक हर अपडेट्स मिलेंगे.

---विज्ञापन---
16:04 (IST) 21 Oct 2025
Ek Deewane ki Deewaniyat BOX Office Collection LIVE: 'एक दीवाने की दीवानियत' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

'एक दीवाने की दीवानियत' को भी दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कोई खास कमाई नहीं की है. इसकी शुरुआत काफी धीमी रही है. फिल्म ने 4 बजे तक 4.07 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

16:02 (IST) 21 Oct 2025
Thamma BOX Office Collection LIVE: 'थामा' ने पहले दिन की शानदार ओपनिंग

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'थामा' को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पांस मिल रहा है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अभी तक 11.11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जबकि अभी दिन खत्म होने में कई घंटे बाकी हैं.

15:59 (IST) 21 Oct 2025
Thamma X Review LIVE Updates: लोगों को पसंद आई आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री

'थामा' को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर लोगों से इसे अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म की लोग तारीफें कर रहे हैं. वहीं, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब भा रही है.

15:56 (IST) 21 Oct 2025
Ek Deewane ki Deewaniyat X Review LIVE Updates: 'एक दीवाने की दीवानियत' को लोगों ने बताया '2025 की बेस्ट फिल्म'

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को लेकर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं. ऐसे में अब एक यूजर ने इसे '2025 की बेस्ट फिल्म' बताया है.

15:52 (IST) 21 Oct 2025
Ek Deewane ki Deewaniyat X Review LIVE Updates: हर्षवर्धन की मूवी को लोगों ने बताया हार्ट टचिंग

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को लेकर लोग सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं. ऐसे में अब इस लोगों ने हार्ट टचिंग बताया है.

14:01 (IST) 21 Oct 2025
Ek Deewane ki Deewaniyat X Review LIVE Updates: 'एक दीवाने की दीवानियत' को मिली इतनी रेटिंग

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म और दोनों कलाकारों की तारीफ की. उन्होंने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं. वहीं, इसे एंटरटेनिंग बताया है.

12:35 (IST) 21 Oct 2025
Thamma X Review LIVE Updates: 'थामा' में सलमान खान का कैमियो?

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इसमें सलमान खान का भी कैमियो है. हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है और ना तो ऑफिशियल ऐलान लेकिन, सोशल मीडिया पर नोरा फतेही के गाने का एक विजुअल शेयर किया जा रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें बैकग्राउंड डांसर में वो भी हैं.

12:27 (IST) 21 Oct 2025
Thamma X Review LIVE Updates: 'थामा' में हैं कमाल के कैमियो

मेडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के खूब रिएक्शन्स मिल रहे हैं. लोग फिल्म के कैमियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

12:24 (IST) 21 Oct 2025
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat LIVE Updates: 'थामा' को मिली 5 में से 4 रेटिंग

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'थामा' को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने 5 में से 4 स्टार दिया है. उन्होंने फिल्म की कहानी, विजुअल्स और कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ की है.

11:20 (IST) 21 Oct 2025
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat LIVE Updates: 'थामा' में वरुण धवन की शानदार एंट्री

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' में वरुण धवन की शानदार एंट्री हुई है. एक्टर ने भेड़िया बनकर स्क्रीन पर तालियां बटोर ली है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

11:11 (IST) 21 Oct 2025
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat LIVE Updates: 'थामा' के साथ 'शक्ति शालिनी' की रिलीज का ऐलान

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' की रिलीज के साथ 'शक्ति शालिनी' की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. फिल्म 24 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

10:02 (IST) 21 Oct 2025
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat LIVE Updates: हॉरर, कॉमेडी और रोमांस का शानदार मिश्रण है 'थामा'

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म की कहानी क्या है और दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री कैसी है. पढ़िए पूरी खबर.

08:54 (IST) 21 Oct 2025
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat LIVE Updates: 'थामा' के साथ लॉन्च हुआ धुरंधर का ट्रेलर

दिवाली के मौके पर 'थामा' की फिल्म को रिलीज कर दिया गया है. आयुष्मान खुराना की फिल्म के साथ ही रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का ट्रेलर लॉन्च किया गया है.

08:07 (IST) 21 Oct 2025
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat LIVE Updates: पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है 'एक दीवाने की दीवानियत'

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की पहले दिन की कमाई के कयास सामने आने लगे हैं. फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर 9-11 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.

07:20 (IST) 21 Oct 2025
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat LIVE Updates: 'थामा' में एक्ट्रेस की स्पेशल अपीयरेंस

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' में एक्ट्रेस की स्पेशल अपीयरेंस की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. हालांकि, अभी तक अभिनेत्री का चेहरा रिवील नहीं किया गया है लेकिन, माना जा रहा है कि ये अनीत पड्डा हैं.

06:44 (IST) 21 Oct 2025
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat LIVE: आयुष्मान खुराना ने तरण आदर्श का जताया आभार

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘थामा’ की जमकर तारीफ की और इसे 5 में से 4 स्टार भी दिए. इस पर आयुष्मान खुराना ने उनका आभार जताया. एक्स पर उनकी पोस्ट को री-शेयर करते हुए शुक्रिया अदा किया.

06:42 (IST) 21 Oct 2025
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat LIVE: तरण आदर्श ने की 'थामा' की तारी

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' की फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने तारीफ की और इसे 5 में से 4 स्टार भी दिए. उन्होंने फिल्म के प्लॉट, कहानी, वीएफएक्स और विजुअल्स की जमकर तारीफ की.

06:41 (IST) 21 Oct 2025
Thamma Vs Ek Deewane ki Deewaniyat LIVE: सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'थामा'

मैडॉक की हॉरर यूनिवर्स की फिल्म 'थामा' को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. इसे दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया है, जिसके जरिए पहली बार स्क्रिन पर रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की जोड़ी नजर आ रही है.

First published on: Oct 21, 2025 06:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.