Thamma, Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक तरफ हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ है और दूसरी ओर आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ है. दोनों ही फिल्मों ने टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बना रखी है और लगातार कलेक्शन करने में लगी हुई है. हालांकि, सातवें दिन की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. आइए जानते हैं कि इन दोनों फिल्मों ने अपनी रिलीज के सातवें दिन कितना कलेक्शन किया है?
फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’
Sacnilk.com की मानें तो, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 3.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म की टोटल कमाई 44.85 करोड़ रुपये हो गई है. इसके अलावा आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
फिल्म ‘थामा’ की टोटल कमाई
फिल्म ‘थामा’ की टोटल कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 95.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. हालांकि, दोनों फिल्मों की कमाई के ये आंकड़े अभी शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव भी संभव हो सकता है. गौरतलब है कि ये दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई थी. पहले दिन से ही दोनों में कमाई के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है.
बीते 6 दिन का कलेक्शन
इसके अलावा अगर इन दोनों फिल्मों की बीते छह दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 9 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 6 करोड़ रुपये, चौथे दिन 5.5 करोड़ रुपये, 5वें दिन 6.25 करोड़ रुपये और 6वें दिन 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
लगातार गिर रही फिल्म की कमाई
वहीं, फिल्म ‘थामा’ ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 18.6 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 13 करोड़ रुपये, चौथे दिन 10 करोड़ रुपये, 5वें दिन 13.1 करोड़ रुपये और 6वें दिन 12.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ‘थामा’ जल्द ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी, लेकिन फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के लिए 50 करोड़ कमाना भी मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि इस फिल्म की कमाई लगातार गिर रही है.
यह भी पढ़ें- Karur Stampede Case: विजय ने मांगी माफी, करूर भगदड़ पीड़ितों से मिल क्या बोले एक्टर?










