Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 6: आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वीकेंड पर दोनों ही मूवीज की अच्छी कमाई हुई, जिसकी वजह से ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कमाई का ग्राफ ऊपर बढ़ गया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन में आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को भी सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई की है?
‘थामा’ ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की है. छठे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 22.85% रही. शोज की बात करें तो सुबह के शो 10.44%, दोपहर के शो 25.55%, शाम के शो 33.59% और रात के शो 21.83% रहे. भारत में फिल्म ने 91.70 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड थामा ने 122.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Thamma ने 5 दिनों में 100 करोड़ किए पार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में अभी भी इन 5 फिल्मों से पीछे
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का कलेक्शन कितना?
वहीं दूसरी ओर हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कमाई में छठे दिन उछाल देखने को मिला. फिल्म ने छठे दिन 6.75 करोड़ की कमाई की. भारत में मूवी का कलेक्शन 41.25 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो दुनिया भर में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 51.25 करोड़ है. आंकड़ों के हिसाब से ‘एक दीवाने की दीवानियत’ आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ से 71.25 करोड़ पीछे है.

यह भी पढ़ें: Thamma ने 5वें दिन फिर लगाई छलांग, Deewaniyat की भी पकड़ हुई मजबूत, लेटेस्ट कलेक्शन क्या?
फिल्मों की हो रही तारीफ
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी लीड रोल में नजर आए. इसके साथ ही फिल्म में वरुण धवन और अभिषेक बनर्जी के कैमियो ने भी ऑडियंस का दिल जीत लिया. इसके साथ ही ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कास्ट की बात करें तो इसमें हर्षवर्धन राणे के साथ पंजाब इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आईं.










