---विज्ञापन---

Geeta Kapoor और Remo D’souza को राघव की वजह से क्यों पड़ी थीं गालियां? 6 हफ्ते बाद हुआ था चमत्कार

Raghav Juyal: टेरेंस लुईस ने रिवील किया है कि गीता और रेमो एक बार राघव जुयाल की वजह से ऑडियंस से गाली खा गए थे। जब राघव का ऑडिशन ऑन एयर हुआ तो खूब बवाल हुआ था।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 11, 2024 19:21
Share :
Raghav Juyal
Raghav Juyal

Raghav Juyal: जब भी बात डांस कोरियोग्राफर की आती है तो पूरे देश की जुबान पर 3 ही नाम आते हैं। ये तीनों नाम हैं उन आइकोनिक जज के जो DID (Dance India Dance) के समय से सभी के दिलों पर राज कर रहे हैं। गीता कपूर (Geeta Kapoor), टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और रेमो डिसूजा (Remo D’souza) ये तीनों आज भी लोगों के फेवरेट हैं। वहीं, अब सालों बाद टेरेंस लुईस ने एक शॉकिंग खुलासा किया है।

टेरेंस लुईस ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

टेरेंस लुईस ने एक किस्सा बताया है कि कैसे राघव जुयाल (Raghav Juyal) के कारण एक बार गीता कपूर और रेमो डिसूजा को बेहद गालियां पड़ी थीं। ये किस्सा DID से ही जुड़ा हुआ है। आपको बता दें, राघव जुयाल को लोग तब से जानते हैं जब वो ‘डांस इंडिया डांस सीजन 3’ (Dance India Dance 3) में ऑडिशन देने आए थे। अब इसी ऑडिशन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा टेरेंस लुईस ने भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के पॉडकास्ट में बताया है।

---विज्ञापन---

रेमो और गीता को पसंद नहीं आया था राघव का ऑडिशन

टेरेंस लुईस ने खुलासा किया है कि इस शो में आने के पहले से वो राघव जुयाल को जानते थे। भारती ने टेरेंस लुईस से सवाल किया कि उन्होंने सुना है कि राघव सबसे पहले उनके पास गए थे, क्या ये सच है? तो टेरेंस ने हामी भरते हुए कहा, ‘हां, मेरे पास आया था। फिर उसने बोला सर सुना है कि आप DID 3 कर रहे हो? मैंने बोला- हां राघव। तो उसने बोला- सर मेरी बात चलाओ न।’ टेरेंस ने इसके बाद राघव से कहा था कि वो बोल देंगे कि राघव ऑडिशन देंगे। इसके बाद राघव ऑडिशन के लिए गए, सभी ने देख लिया और टेरेंस को तो उनका परफॉरमेंस बहुत पसंद भी आया था क्योंकि वो जानते थे कि राघव अच्छा करेंगे। लेकिन रेमो और गीता को वो पसंद नहीं आया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: सारा के गेम में दिखे 5 बदलाव, पहले मास्टरस्ट्रोक का बंपर फायदा

लोगों ने राघव के लिए रेमो और गीता को दी थीं गालियां

टेरेंस ने बताया कि उन दोनों को लगा था कि राघव ठीक-ठीक हैं क्योंकि उस सीजन में बड़े-बड़े डांसर आए थे जो प्रोफेशनल थे। ऐसे में राघव पीछे हो गए। हालांकि, राघव उस दौरान भी उल्टा टेरेंस को ये कह रहे थे कि आप अफसोस मत करो। फिर अचानक 6 हफ्ते बाद राघव का ऑडिशन एपिसोड ऑन एयर हुआ तो लोगों की गालियां पड़ने लगीं। लोगों ने ये कहा कि कितने पागल जज हैं कि इन्होंने इस बंदे को नहीं लिया और वो सब काफी वायरल हो गया। राघव इतने बेबाक थे कि लोगों को उनकी पर्सनालिटी बहुत पसंद आई। इसके बाद ऑडिशन में फेल होने के बावजूद उन्हें न सिर्फ मौका मिला बल्कि ऑडियंस ने उन्हें सिर-आंखों पर बिठा लिया।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 11, 2024 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें