---विज्ञापन---

टेलीविजन

’10 मिनट तक मेरे…’, आधी रात 3.30 बजे उर्फी जावेद के घर में घुसे 2 अनजान शख्स! जानिए उस रात क्या-क्या हुआ

उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने खुद से जुड़ा एक खौफनाक किस्सा सुनाया. आधी रात 3.30 बजे उनके घर में दो अनजान शख्स घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद वह बुरी तरह डर गईं.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 23, 2025 11:44
uorfi javed shares Horrific incident
उर्फी जावेद के घर में घुसे 2 अनजान शख्स! (Photo- Uorfi Javed/Insta)

फैशन क्वीन उर्फी जावेद अक्सर किसी ना किसी वजहों से चर्चा में रहती हैं. वह ज्यादातर अपने फैशन सेंस और बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने खुद से जुड़ा डरावना किस्सा सुनाया है. वह काफी डरी हुई हैं. उनके घर में आधी रात को दो अनजान शख्स ने घुसने की कोशिश की थी. दोनों शख्स उनके घर की डोर बेल बजाए जा रहे थे, जिसके बाद वह काफी डर गईं और अभी तक इससे उबर नहीं पाईं. उन्होंने इस वाकये की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो गया है. चलिए बताते हैं आखिर उस रात क्या हुआ था.

दरवाजा खोलने के लिए कह रहा था अनजान शख्स

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया के बाद इस खौफनाक रात का किस्सा ई-टाइम्स से भी बताया. उन्होंने इस बातचीत में बताया कि 22 दिसंबर रात करीब 3.30 बजे एक अनजान शख्स लगातार करीब 10 मिनट तक उनके घर के दरवाजे की बेल बजाता रहा था. हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि बाद में उन्हें पता चला था कि वो एक नहीं बल्कि दो लोग थे. उर्फी ने बताया कि वह उनके घर के बाहर से जा ही नहीं रहे थे, जिसके बाद उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी. पुलिस के आने के बाद ही वो शख्स उनके घर के बाहर से भागे थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dhurandhar के हिट होते ही ‘बॉर्डर 2’ में अक्षय खन्ना की हुई एंट्री, मगर फिल्म में होगा एक ट्विस्ट, जानिए वो क्या है

उर्फी जावेद ने दोनों शख्स को दी चेतावनी

उर्फी जावेद ने बताया कि जब दो लोग लगातार 10 मिनट तक उनके घर की बेल बजाते रहे तो वह बाहर चेक करने गई थीं. एक्ट्रेस ने खौफनाक रात का किस्सा सुनाते हुए बताया कि बाहर खड़े शख्स ने उर्फी से दरवाजा खोलने के लिए कहा और उनसे घर के अंदर आने के लिए कह रहा था. जबकि दूसरा शख्स घर के कॉर्नर में खड़ा था. हालांकि, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने उस शख्स को वहां से जाने के लिए कहा लेकिन, उसने जाने से मना कर दिया था. जब उन्होंने चेतावनी दी कि वो पुलिस को बुला देंगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं ‘धुरंधर’ एक्टर दानिश पंडोर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? जो बन चुकीं अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन बेटी

उर्फी जावेद संग की बदतमीजी

उर्फी जावेद ने आगे बताया कि उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया था और पुलिस आई तो भी वह दोनों शख्स बदतमीजी कर रहे थे. एक्ट्रेस ने बताया कि वो दोनों अनजान शख्स काफी रूड थे और बार-बार बोल रहे थे- निकल, निकल. दोनों ने वहां से जाने से भी इनकार कर दिया था. इसके साथ ही उर्फी जावेद ने बताया कि उनके लिए ये काफी डरावना एक्सपीरियंस था. उन्होंने कहा कि जब कोई शख्स रात 3 बजे किसी लड़की के घर के बाहर खड़ा हो जाए और दरवाजा खोलने के लिए कहे और फिर वहां से जाने से भी मना कर दे तो ये किसी के लिए भी डरावना ही होगा. खासकर अकेली रहने वाली लड़की के लिए ये सिचुएशन काफी डरावनी होती है.

उर्फी जावेद ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है. वह खुद को काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो जानना चाहती हैं कि उनके लिए खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा? फैंस भी उर्फी की सेफ्टी को लेकर चिंता में हैं.

First published on: Dec 23, 2025 11:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.