---विज्ञापन---

टेलीविजन

TRP Report: टीवी टीआरपी में नंबर 2 पर आया ‘अनुपमा’, जानिए टॉप 10 की लिस्ट में नंबर 1 पर कौन?

टीवी टीआरपी लिस्ट सामने आई है, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने के लिए मिला है. टॉप 10 शोज की लिस्ट में 'अनुपमा' दूसरे नंबर पर आ गया है. ऐसे में चलिए बताते हैं नंबर 1 पर कौन सा शो है. देखिए लिस्ट.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 3, 2026 13:06
this week TV TRP Report
TV TRP Report: टॉप 10 की लिस्ट में नंबर 1 पर कौन? (File Photo)

इस हफ्ते का टीवी टीआरपी की रिपोर्ट सामने आई है. नए साल शुक्रवार को 51वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी की गई है. नए साल पर टीरआपी की लिस्ट में फेरबदल देखा गया है. रूपाली गांगुली का ‘अनुपमा’ नंबर 1 से खिसककर नीचे आ गया है. वहीं, टॉप 10 की लिस्ट में नंबर 1 पर आ गया है. इसमें ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने टॉप 5 में एंट्री मार ली है. ऐसे में चलिए बताते हैं टीआरपी की लिस्ट पहले नंबर पर किसका बोलबाला देखने के लिए मिला.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ बना नंबर 1

स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने टीवी आरपी की लिस्ट में नंबर 1 पर आ गया है. इसने ‘अनुपमा’ को पछाड़ दिया है. इस शो को 2.2 रेटिंग मिली है. इसमें 6 साल की लीप के बाद की कहानी देखने के लिए मिल रही है. ट्विस्ट के साथ ही इसकी कहानी मजेदार हो चुकी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Shark Tank India 5 के 15 शार्क्स, नेटवर्थ में कौन आगे? जानिए कब और कहां देख पाएंगे शो

अनुपमा

इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ को दूसरा स्थान मिला है. ये शो अक्सर नंबर वन पर राज करता रहा लेकिन ये इस बार नंबर दो पर आ गया है. इससे नंबर बन का ताज छिन चुका है. इसे इस हफ्ते 2.1 रेटिंग मिली है.

---विज्ञापन---

उड़ने की आशा

टीवी सीरियल ‘उड़ने की आशा: सपनों का सफर’ को इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह मिली है. इसे 1.9 रेटिंग मिली है. दर्शकों को स्यालसी की कहानी काफी पसंद आ रही है.

यह भी पढ़ें: 10-11 मिनट का बनकर तैयार हुआ था ‘संदेशे आते हैं’, अनु मलिक ने रोते हुए बनाई थी गाने की धुन

तुम से तुम तक

टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ इस लिस्ट में टॉप 5 में रहा. इसे 1.9 रेटिंग दी गई है. शरद केलकर के इस शो ने लिस्ट में चौथे स्थान पर जगह बनाई है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने 5000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं लेकिन पिछले काफी वक्त से इस शो की स्थिति खराब थी. इसे 1.8 रेटिंग मिली है और अब ये शो टीआरपी की लिस्ट में पांचवे स्थान पर जगह बना चुका है.

यह भी पढ़ें: Haq देखने को मजबूर करेंगे ये 5 कारण, Shah Bano Case की असलियत दिखाएगी यामी गौतम की फिल्म

टॉप 10 का लिस्ट में और कौन सा शो?

बहरहाल, इसके साथ ही अगर टॉप 10 शोज की लिस्ट में बाकी के 5 शो की बात की जाए तो इसमें 6वें नंबर पर ‘उड़ने की आशा’ है. 7वें पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है, जिसे 1.8 रेटिंग मिली है. वहीं, ‘गंगा माई की बेटियां’ नंबर 8 पर है, जिसे 1.7 रेटिंग दी गई है. 8वें पर ‘वसुधा’ है, जिसे 1.7 रेटिंग मिली है. और 10वें पर लाफ्टर शेफ्स है, जिसे 1.6 रेटिंग मिली है.

First published on: Jan 03, 2026 01:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.