---विज्ञापन---

टेलीविजन

India’s Got Talent 11 Winner: ‘अमेजिंग अप्सरास’ ने जीता ताज, ट्रॉफी के साथ कितना मिला कैश, कौन बना रनरअप?

India's Got Talent 11 Winner: फेमस टीवी रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का सीजन 11 के विनर का इंतजार खत्म हो गया है. 7 फाइनलिस्ट को हराकर कोलकाता के डांस ग्रुप 'अमेजिंग अप्सरास' ने इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. तो चलिए बताते हैं शो का रनरअप कौन रहा और विनर को ट्रॉफी के साथ और क्या-क्या मिला.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 5, 2026 09:12
India's Got Talent 11 Winner
India's Got Talent 11 Winner 'अमेजिंग अप्सरास' ने जीता ताज (Photo- Sonytv/Instagram)

India’s Got Talent 11 Winner: टीवी का फेमस रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का सीजन 11 (India’s Got Talent 11) अक्सर ही किसी ना किसी डांस परफॉर्मर की वजह से चर्चा में रहा. बीती शाम शो के लिए काफी यादगार रही. रविवार यानी कि 4 जनवरी, 2026 को इसका ग्रैंड फिनाले रखा गया. ऐसे में अब तीन महीनों तक देशभर के टैलेंट को परखने के बाद इस सीजन का भी विनर मिल गया है. शो के विनर को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है. कोलकाता के मशहूर डांस ग्रुप ‘अमेजिंग अप्सरास’ ने ट्रॉफी को जीत लिया है तो चलिए बताते हैं इस ट्रॉफी के साथ उन्हें कितनी कैश प्राइज मनी मिली है और रनरअप कौन रहा है.

ट्रॉफी के साथ विनर को मिली 15 लाख कैश प्राइज मनी

टीवी रियलिटी शो ‘अमेजिंग अप्सराज’ का ग्रैंड फिनाले कमाल का रहा. इसके फाइनलिस्ट्स ने एक से बढ़कर एक हैरान करने वाली परफॉर्मेंस दी. ऐसे में फिर शो को उसका विनर अमेजिंग अप्सरास मिल गया. उन्हें शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही 15 लाख कैश प्राइज मनी भी दी गई है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कई स्पॉन्सर्ड गिफ्ट्स भी मिले हैं. इसके साथ ही सिक्किम का म्यूजिक बैंड ‘साउंड ऑफ सोल्स’ (Sound of Souls) इस रेस में दूसरे स्थान पर रहा. वह इस शो का रनरअप रहे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Anil Kapoor फिर बनेंगे शिवाजी राव, किसने की Nayak 2 कंफर्म?

‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के फिनाले में 7 फाइनलिस्ट

इसके साथ ही ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 11’ के फिनाले के टॉप फाइनलिस्ट की बात की जाए तो इसमें 7 फाइनलिस्ट पहुंचे थे, जिसके बीच ट्रॉफी के लिए आपसी जंग हुई. लेकिन बाजी कोलकाता का डांस ग्रुप अमेजिंग अप्सरास मार गया. सभी अपनी ओर से शानदार परफॉर्मेंस दी. अपने हुनर दिखाए. उन 7 फाइनलिस्ट के नामों पर नजर डाली जाए तो इसमें वी कंपनी, आकाश और अभिषेक, नेपाल टाइगर्स, क्लासिक क्वीन्स, अमेजिंग अप्सरास, विक्की कृष और कैलीबॉयज के नाम शामिल थे, जिन्होंने अपने-अपने टैलेंट दिखाए. क्लासिक क्वीन्स, अमेजिंग अप्सरास, विक्की कृष और कैलीबॉयज के बीच ट्रॉफी के लिए धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिली.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 27 साल से एक्टिंग से दूर है अमिताभ बच्चन की हीरोइन, कभी 300 फिल्में करके 1 झटके में छोड़ी थी इंडस्ट्री

‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के जजेस

‘इंडियाज गॉट टैलेंट 11’ फिनाले में जजेस की बात की जाए तो इसमें नवजोत सिंह सिद्धू, शान, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा को जजेस की सीट पर देखा गया. इन चार जजेस की बेंच ने अमेजिंग अप्सरास को शो की ट्रॉफी सौंपी.

First published on: Jan 05, 2026 09:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.