---विज्ञापन---

टेलीविजन

क्या सच में बांद्रा की हर बिल्डिंग में है करिश्मा कपूर का फ्लैट? Akshay Kumar के स्टेटमेंट पर एक्ट्रेस का जवाब

Akshay Kumar, Karisma Kapoor: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' को लेकर चर्चा में हैं. शो में खिलाड़ी कुमार के अलावा करिश्मा कपूर भी नजर आने वाली हैं. इस बीच अक्षय ने करिश्मा को लेकर एक बयान दिया है.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 27, 2026 17:54
Akshay Kumar, Karisma Kapoor
Akshay Kumar, Karisma Kapoor. image credit- social media

Akshay Kumar, Karisma Kapoor: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इन दिनों ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ को लेकर चर्चा में हैं. इस शो का ग्रैंड प्रीमियर आज रात को सोनीलिव पर होने वाला है. शो के शुरू होने का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस शो में अक्षय कुमार के साथ करिश्मा कपूर भी नजर आने वाली हैं. इस दौरान अक्षय ने करिश्मा को लेकर कुछ ऐसा कहा कि एक्ट्रेस ने खिलाड़ी कुमार को मस्त जवाब दे डाला. आइए जानते हैं कि अक्षय ने करिश्मा को लेकर क्या कहा है?

अक्षय कुमार ने क्या कहा?

करिश्मा ने कहा कि शो में आना तो एक बहाना है, वो तो अक्षय कुमार से साथ मस्ती करने आई हैं. इस पर खिलाड़ी कुमार ने एक्ट्रेस की खिचाई करते हुए उनकी प्रॉपर्टी पर कमेंट कर दिया. इस दौरान अक्षय ने कहा कि बांद्रा की हर बिल्डिंग में करिश्मा कपूर का फ्लैट है? उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के बाहर लगे बोर्ड पर ‘K Kapoor’ लिखा रहता है.

---विज्ञापन---

एक बिल्डिंग में एक से ज्यादा फ्लैट नहीं- अक्षय

अपनी बात को पूरा करते हुए अक्षय ने कहा कि ये लोग पूरा नाम नहीं लिखते हैं और करिश्मा की मां बबीता कपूर भी अपनी नेमप्लेट ‘B Kapoor’ रखती हैं. इतना ही नहीं बल्कि जब मैंने पूछा कि इतने फ्लैट्स क्यों खरीद रहे हो? तो उन्होंने बताया कि सांताक्रूज और खार भी पहुंचना चाहते हैं. हालांकि, ये इतने ईमानदार लोग हैं कि एक बिल्डिंग में एक से ज्यादा फ्लैट नहीं लेते.

---विज्ञापन---

क्या बोलीं करिश्मा कपूर?

अक्षय ने कहा कि बाकी के फ्लैट्स को ये दूसरों के लिए छोड़ देते हैं. करिश्मा अपनी हर रात अलग फ्लैट में बिताती हैं. अक्षय कुमार की ये बातें सुनने के बाद करिश्मा कपूर हंसने लगीं और कहा कि कुछ भी. आपको पता है पूरा जुहू इनका है. इतना ही नहीं इसके आगे अक्षय ने बताया कि करिश्मा कपूर उनकी पहली हीरोइन हैं और उन्होंने अपनी पहली फिल्म और गाना उन्हीं के साथ किया है.

‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ का प्रीमियर

गौरतलब है कि ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ आज यानी 27 जनवरी से शुरू होने वाला है. शो में अक्षय और करिश्मा के साथ अनु मलिक भी होंगे. इस दौरान देखने वाली बात ये होगी कि इस शो में क्या-क्या खास होता है? और इसे दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है?अब इसका पता शो के प्रीमियर के बाद ही लगेगा.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Hamid Barkzi? इस दमदार शो के रह चुके हैं विनर, अब The 50 में आएंगे नजर

First published on: Jan 27, 2026 05:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.