Popular South Actor: बॉक्स ऑफिस पर बड़े और कम बजट की फिल्में रिलीज होती रहती हैं. बड़े से लेकर छोटे स्टार्स की फिल्में भी टिकट खिड़की पर अपना कमाल दिखाने से नहीं चूकती हैं. जाहिर है कि अगर किसी बड़े सुपरस्टार की फिल्म है, तो वो कैसे ना कैसे करके अपना कलेक्शन तो निकाल ही लेती है, लेकिन कोई ऐसा हो, जिसकी दो फिल्में आई हो और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर तांडव किया हो. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी लगातार दो फिल्में आई और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं ये एक्टर?
किस एक्टर की हो रही बात?
दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साउथ के स्टार तेजा सज्जा हैं. जी हां, तेजा की दो फिल्में आई हैं और इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी. कुछ दिनों पहले तेजा की फिल्म ‘हनुमान’ रिलीज हुई थी.
टोटल कलेक्शन
इस फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया था और सुपरहिट निकली थी. फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं, अब तेजा की फिल्म ‘मिराई’ आई है और इस फिल्म ने भी पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रखा है.
टिकट खिड़की पर मजबूती से पकड़
फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ पांच ही दिन हुए हैं और इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूती से बनाई हुई है. फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में 50.56 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. साउथ की फिल्म के लिहाज से फिल्म का टिकट खिड़की पर प्रदर्शन कमाल का है.
फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन
इस फिल्म के पांचवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े आने बाकी है. देखने वाली बात होगी कि फिल्म 5वें दिन कितनी कमाई करती है? अभी इस फिल्म के दुनियाभर के कलेक्शन के नंबर्स भी आने बाकी हैं, लेकिन साउथ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है.
यह भी पढ़ें- Uttar Kumar का बड़ा दावा, बॉडी में जहर, फिर भी परिवार को पुलिस ने नहीं दी जानकारी