---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मैं हमेशा फिल्मों से घिरा रहता हूं…खुद को नदी मानता हूं…काम एंजॉय करना चाहिए: रवि तेजा

Tegulu Superstar Ravi Teja Open On His Life in Hindi: रवि तेजा ने कहा कि लोग सफलता को सीरियसली लेते हैं, हालांकि उन्हें काम को एंजॉय करना चाहिए।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Oct 22, 2023 13:31

Tegulu Superstar Ravi Teja Open On His Life in Hindi: जब बात साउथ इंडियन फिल्मों की हो तो मास महाराजा रवि तेजा का नाम दिमाग में जरूर आता हैं। तेगुलु स्टार रवि तेजा की फैन फॉलोविंग सिर्फ साउथ इंडिया तक ही सिमित नहीं है। उत्तर भारत में हिन्दी भाषी लोगों के बीच भी रवि तेजा की जबरदस्त फैन फॉलेविंग है। लेकिन बहुत ही कम लोग ये बात जानते है कि रवि तेजा को काफी अच्छी हिंदी बोलने आती है।

मैं हमेशा फिल्मों में रहता हूं: रवि तेजा 

हाल ही में रवि तेजा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर नारेश्वर राव’ के प्रोमोशन को लेकर एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने अपने बारे में काफी कुछ बताया। रवि तेजा से जब फिल्मों के लिए उनके प्यार के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि उनके लिए सनेमा ही सब कुछ है। रवि तेजा ने कहा वो हमेशा फिल्में देखते रहते हैं, वो कभी भी खाली नहीं रहते। रवि तेजा ने कहा कि या तो वो फिल्मों की शूटिंग करते हैं, या फिर फिल्में देखते हैं। उन्होंने बताया कि वो पूरे दिन सिर्फ फिल्मों से ही घिरे रहते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं: नवरात्रि में मंत्र पढ़ना या नाम लेना जरूरी नहीं, वारयल वीडियो में यामी गौतम ने बताए दुर्गा सप्तशती के फायदे

अपना काम एंजॉय करना चाहिए: रवि तेजा 

वहीं रवि तेजा ने जिंदगी और करियर में आए उतार-चढ़ाव को लेकर युवाओं को एक अच्छा मैसेज भी दिया। उन्होंने कहा कि वो अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव से ज्यादा प्रभावित नहीं होते हैं। आसान भाषा में कहे तो वो अपने आप को एक नदी की तरह मानते हैं और बस आगे बढ़कर काम करने में विश्वास रखते है। जिस तरह नदी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके साथ कोई क्या कर रहा हैं उसी तरह उन्हें किसी चीज से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। रवि तेजा ने ये भी कहा कि आज के टाइम लोग सफलता को बहुत ही सीरियसली लेते हैं, हालांकि उन्हें अपना काम एंजॉय करना चाहिए।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 22, 2023 01:31 PM
संबंधित खबरें