तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विशाल कृष्ण रेड्डी जल्द ही अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने वाले हैं। एक्टर शादी करने जा रहे हैं। पिछले काफी वक्त से गॉसिप गलियारों में उनकी शादी की चर्चाओं ने जोर पकड़ रखा था। अब विशाल ने खुद इन रूमर्स की ऑफिशियल पुष्टि कर दी है। अपकमिंग फिल्म ‘योगी दा’ के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सुपरस्टार ने कंफर्म कर दिया कि वह एक्ट्रेस साई धनशिका के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। यही नहीं दोनों ने अपनी शादी की डेट भी फिक्स कर ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने इवेंट के दौरान दी।
कौन हैं विशाल की लेडी लव?
सुपरस्टार विशाल की लेडी लव साई धनशिका के बारे में बात करें तो वह फेमस तमिल एक्ट्रेस हैं। 20 नवंबर, 1989 को तमिलनाडु के तंजावुर में जन्मीं धनशिका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में फिल्म ‘मनाथोडु मझाईकलम’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने मरीना का किरदार प्ले किया था। डेब्यू के बाद साई धनशिका ने ‘पेरनमई’, ‘मांजा वेलु’ और ‘निल गवानी सेलाथे’ जैसी कई फिल्में की। यही नहीं फिल्म ‘कबाली’ में वह सुपरस्टार रजनीकांत की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार प्ले कर चुकी हैं।
Tamil actors #Vishal & #SaiDhanshika confirmed their relationship & announced their wedding date as August 29, during the trailer launch event for Sai’s film #Yogida on May 19. pic.twitter.com/QqaERrSU76
— OTTRelease (@ott_release) May 19, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: अमन की बात करते और…’, Rupali Ganguly का यूट्यूबर Jyoti Malhotra के कारनामों पर फूटा गुस्सा
फिल्मफेयर अवॉर्ड कर चुकी हैं अपने नाम
अपने करियर में साई धनशिका पर्दे पर कई अलग-अलग किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी हैं। उन्हें तमिल के अलावा मलयालम फिल्मों में भी पहचान मिली है। साई को दुलकर सलमान के साथ सोलो फिल्म में देखा जा चुका है। इसके अलावा तेलुगु की फिल्म ‘शिकारू’ में नजर आ चुकी हैं। धनशिका को अपने काम के लिए साउथ के दाे फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म ‘योगी दा’ को लेकर चर्चा में हैं।
Actor #Vishal is officially set to marry Sai Dhanshika on August 29, 2025 ❤️✨
— Trendsetter Bala (@trendsetterbala) May 19, 2025
कब शादी रचाएंगे विशाल-धनशिका?
सुपरस्टार विशाल ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अपनी शादी की डेट का खुलासा भी कर दिया है। उन्होंने बताया है कि वह 29 अगस्त को अपने जन्मदिन के खास मौके पर साई धनशिका के साथ सात-फेरे लेंगे। बता दें कि 29 अगस्त को विशाल 48 साल के पूरे हो जाएंगे। वहीं साई धनशिका 35 साल की हैं। दोनों के बीच उम्र का फासला 12 साल से ज्यादा है। हालांकि उम्र को साइड रखते हुए कपल एक-दूसरे के साथ जिंदगी गुजारने के लिए तैयार है।