---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

गिराई गई Tamil सुपरस्टार Ajith के आशियाने की दीवार, अब परिवार कर रहा तकलीफों का सामना

Ajith House Wall Demolished: तमिल के पॉपुलर एक्टर अजित के घर मकई दीवार को तोड़ दिया गया है। लेकिन ऐसा क्यों किया गया इसकी वजह का भी खुलासा हो चुका है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Oct 22, 2023 17:53
Ajith House Wall Demolished
Image Credit: Google

Ajith House Wall Demolished: तमिल के सुपरस्टार अजीत (Ajith) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर के सपने के आशियाने की दीवार अब तोड़ दी गई है। अजीत चेन्नई के इंजंबक्कम में रह रहे हैं। लेकिन अब उन्हें घर को लेकर काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। उनके घर की दीवार को ढा दिया गया है जिसके बाद उन्हें और उनके परिवार को कुछ मुसीबतों से बाहर आना होगा। आखिर ये मामल क्या है क्यों एक्टर के घर की वॉल को क्यों गिराया गया ये भी जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें: जानलेवा बीमारी से जूझ रही Salman Khan की एक्ट्रेस, पैसे की तंगी से आ गई भूखे मरने की नौबत

---विज्ञापन---

इस वजह से तोड़ी गई दीवार

दरअसल, अजीत जहां रह रहे हैं उस इलाके में रोड एक्सपेंशन और रेन वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का काम किया जा रहा है जिसकी वजह से एक्टर के घर की दीवार को भी तोड़ दिया गया। बता दें, सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि उनके इलाके के बाकी कई और घरों की दीवारों के साथ भी यही किया गया है। अब काम को ठीक तरीके से किया जा सकेगा। हालांकि, इस परेशानी की वजह से अब एक्टर के परिवार वाले सीधे घर से बीच तक नहीं जा सकते।

Ajith House Wall Demolished

Image Credit: Google

एक्टर ने बनाया स्मार्ट हाउस

जानकारी के लिए बता दें, अजित ने साल 2017 में अपने घर को मॉडर्न लुक देने के लिए इसमें कुछ रेनोवेशन कराइ थी। इसकी वजह से वो अपने परिवार के साथ किसी दूसरे घर में रह रहे थे वो भी रेंट पर। इस घर में उन्होंने सारी लेटेस्ट फैसिलिटीज का इंतज़ाम किया था। घर को स्मार्ट हाउस बनाने के लिए इंटीरियर डिजाइनर को अपॉइंट किया गया और उसने एक्टर के बेटे के प्ले रूम और डांस सीखने के लिए एक स्पेशल स्पेस का इंतज़ाम किया। इस रूम में एक्टर का बेटा सो भी सकता है और पढ़ाई भी कर सकता है।

---विज्ञापन---

इस फिल्म में नज़र आएंगे एक्टर

वहीं, बात अगर एक्टर के वर्कफ्रंट की करें तो वो साल 1990 से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और एक बड़ा फैन बेस तैयार किया है। हाल ही में उन्हें फिल्म Thinivu में देखा गया। उनकी अपकमिंग फिल्म Viduthalai है। इसके लिए एक्टर ने ने अपना वेट भी कम किया है। साथ ही अब अजीत ने साल में बस एक ही फिल्म करने का फैसला भी ले लिया है।

First published on: Oct 22, 2023 05:53 PM

संबंधित खबरें