विटिलिगो एक दुर्लभ बीमारी है जो तब होती है जब शरीर में मेलानिन का उत्पादन करने वाली कोशिकाएं धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं। इस कारण त्वचा के नेचुरल रंग में कमी आ जाती है और सफेद धब्बे बन जाते हैं। ये बीमारी किसी भी हिस्से में हो सकती है, लेकिन आम तौर पर ये धब्बे चेहरे, हाथ, पैर और होंठ जैसी जगहों पर ज्यादा नजर आते हैं।
What is Vitiligo Disease Suffered by Vijay Varma: ‘मिर्जापुर’, ‘गली बॉय’ और ‘डार्लिंग’ से जबरदस्त पहचान बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। तमन्ना भाटिया के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा को लेकर जब से इस बीमारी के बारे में पता चला है, उनके फैंस काफी चिंता में हैं। आखिर क्या है ये बीमारी विटिलिगो और इसके लक्षण और उपाय, चलिए आपको बताते हैं।
क्या है विटिलिगो बीमारी?
विटिलिगो, जिसे आम भाषा में सफेद दाग कहा जाता है, एक ऐसी त्वचा संबंधी समस्या है जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों में सफेद धब्बों के रूप में दिखाई देती है। इस बीमारी का सामना बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विजय वर्मा भी कर रहे हैं। विजय वर्मा अपने चेहरे के दागों को छिपाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करते हैं और इसे लेकर उन्होंने खुलकर बात भी की है।
---विज्ञापन---
View this post on Instagram---विज्ञापन---










