---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

तलविंदर और मौनी रॉय की लुका-छिपी, नुपूर सेनन के रिसेप्शन में दोनों ने छुपाए चेहरे; वीडियो वायरल

Talwinder Mouni Roy: नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन ने मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया. इस दौरान कई बॉलीवुड सितारे कपल को आर्शीवाद देने पहुंचे. रिसेप्शन में मौनी रॉय और तलविंदर से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मौनी रॉय तलविंदर को पैप्स से बचाती नजर आईं.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 14, 2026 09:29
Talwinder Mouni Roy
तलविंदर को मीडिया से छुपाती नजर आईं मौनी रॉय

Talwinder Mouni Roy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन सिंगर स्टेबिन बेन संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. उदयपुर में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने वाले नुपूर और स्टेबिन ने बीते दिन मुंबई में अपने फ्रेंड्स के लिए रिसेप्शन पार्टी होस्ट की. इस दौरान मौनी रॉय और सिंगर तलविंदर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मीडिया को चेहरा ना दिखाने वाले तलविंदर को मौनी रॉय पैप्स से छुपाते हुए रिसेप्शन में अंदर ले गईं. इस दौरान तलविंदर के साथ-साथ मौनी रॉय ने भी अपना फेस कवर किया हुआ था. सोशल मीडिया पर दोनों का ये लुका-छुप्पी वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

नुपूर सेनन का ग्रैंड रिसेप्शन

नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन ने बीते दिन मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और बॉलीवुड सितारों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखा. इस दौरान कई सितारों ने शिरकत की. सलमान खान भी रिसेप्शन में शामिल हुए और कपल के साथ पैप्स के सामने पोज दिए. वहीं मौनी रॉय और तलविंदर भी इस ग्रैंड रिसेप्शन का हिस्सा बने और सारी लाइमलाइट लूट ले गए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: कौन हैं दीक्षा गुलाटी? जिन्होंने बॉयफ्रेंड पर लगाए धोखा देने के आरोप, सोशल मीडिया पर किया एक्सपोज

मौनी रॉय और तलविंदर ने खींचा ध्यान

मौनी रॉय और तलविंदर ने साथ में एंट्री की. इस दौरान मौनी रॉय मास्क से अपना चेहरा कवर करती दिखाई दीं, साथ ही तलविंदर भी हमेशा की तरह ही अपना चेहरा कवर करते दिखे. मौनी रॉय तलविंदर को पकड़े हुए तेजी से पैप्स के सामने से चली गईं और इस तरह उन्होंने तलविंदर को पैप्स से छुपाया. दोनों की इस लुका-छुप्पी को देख माहौल खुशनुमा हो गया और दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं पार्टी खत्म होने के बाद भी दोनों को साथ देखा गया और तलविंदर मीडिया से बचने के लिए ज्यादातर समय मौनी के साथ ही नजर आए. हालांकि दिशा पाटनी भी रेड ड्रेस पहने दोनों के साथ दिखाई दीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Nupur Sanon-Stebin Ben की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन, वायरल हुए वीडियो

तलविंदर संग जुड़ा दिशा पाटनी का नाम

बता दें तलविंदर का नाम इन दिनों एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ जुड़ रहा है. हाल ही में नूपुर और स्टेबिन की शादी से एक इनसाइड वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिशा और तलविंदर हाथों में हाथ डाले एन्जॉय करते नजर आ रहे थे. इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर भी दोनों को साथ देखा गया, जिसके बाद दोनों के लिंकअप की खबरें वायरल होने लगीं. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. बता दें मौनी रॉय और दिशा पाटनी बेस्ट फ्रेंड्स हैं और जब नुपूर सेनन के रिसेप्शन में मौनी को तलविंदर के साथ देखा गया तो दिशा और तलविंदर के डेटिंग की अफवाहें और वायरल होने लगीं.

First published on: Jan 14, 2026 09:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.