---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘सोनू’ को मिल ही गया ‘टप्पू’, जल्द होगी TMKOC एक्ट्रेस की शादी

TMKOC Fame Jheel Mehta Wedding: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पुरानी सोनू जल्द दुल्हन बनने वाली हैं। उन्हें उनके बॉयफ्रेंड ने अब शादी के लिए प्रपोज किया है। इस ड्रीम प्रपोजल का वीडियो वायरल हो रहा है।

Author Published By : Ishika Jain Updated: Jan 3, 2024 13:41
TMKOC Fame Jheel Mehta Wedding
Image Credit: Instagram

TMKOC Fame Jheel Mehta Wedding:तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस के लिए एक एक गुड न्यूज़ आई है। फैंस को कब से इंतजार है कि सोनू और टप्पू की लव स्टोरी कब शुरू होगी। अब सभी का ये इंतजार खत्म हो गया है। फाइनली सोनू को अपना टप्पू मिल ही गया और अब वो शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है। यहां बात रील लाइफ टप्पू की नहीं बल्कि रियल लाइफ टप्पू की हो रही है। दरअसल सोनू को उनके रियल लाइफ बॉयफ्रेंड ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Fatima Sana Shaikh संग रोमांस करेंगे Vijay Varma, सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ खुलासा

---विज्ञापन---

झील मेहता बनेंगी दुल्हन

शो की सबसे पुरानी सोनू अब शादी के लिए मान गई हैं। एक्ट्रेस झील मेहता (Jheel Mehta) जो TMKOC में कई साल तक सोनू के किरदार में नजर आ चुकी हैं अब वो दुल्हन बनेंगी। खुद एक्ट्रेस ने इस खबर पर मुहर लगा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है। ये कोई आम वीडियो नहीं है बल्कि उनकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल का वीडियो है। इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह एक्ट्रेस के दोस्त उन्हें आंखों पर पट्टी बांधकर सरप्राइज के लिए लेकर आ रहे हैं।

बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज

इसके बाद जब उनकी आंखों से पट्टी हटती है तो वो देखती हैं कि ये तो वेडिंग प्रपोजल का सेटअप है। इसके बाद झील के बॉयफ्रेंड उनके लिए बेहद क्यूट अंदाज में परफॉर्म करते हैं। इस दौरान झील खुशी से इमोशनल होती हुई दिखाई दे रही हैं। वो अपने बॉयफ्रेंड को हग भी करती हुई नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे वो इस मोमेंट का कब से इंतजार कर रही थीं। इसके बाद कपल को अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। सभी लोग इस मोमेंट को दिल खोलकर एन्जॉय कर रहे हैं। यहां खूब डांस और मस्ती चल रही है।

भव्य गांधी का रिएक्शन

इस वीडियो को शेयर करते हुए झील मेहता ने कैप्शन में लिखा है, ‘कोई मिल गया, मेरा दिल गया।’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनके रील टप्पू यानी एक्टर भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने भी इस वीडियो पर कमेंट कर दिल का इमोजी शेयर किया है। हालांकि, उनकी शादी कब होगी इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक्ट्रेस के अपनी वेडिंग डेट अभी तक रिवील नहीं की है। ऐसे में लगता है फैंस को अभी इस जानकारी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

First published on: Jan 03, 2024 01:41 PM

संबंधित खबरें