बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ पिछले साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। ये फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ का दूसरा पार्ट थी, जिसे ऑडियंस ने बेहद प्यार दिया था। दूसरा पार्ट जिस मोड़ पर खत्म हुआ था, उससे पूरी उम्मीद थी कि मेकर्स आगे की कहानी फिर लेकर आएंगे। अब राइटर कनिका कनिका ढिल्लों ने इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट कंफर्म कर दिया है। पंडित जी की मनोहर कहानी में आगे क्या-क्या होने वाला है, ये बताने के लिए हसीन दिलरूबा फिर लौटने को तैयार है।
तापसी पन्नू ने शेयर किया क्लिप
तापसी पन्नू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ की एक क्लिप शेयर की। एक्ट्रेस ने पोस्ट को राइटर कनिका कनिका ढिल्लों को टैग करते हुए लिखा, ‘रानी और उसकी दिलचस्प अदाएं और मनोहर कहानियां.. उफ्फ.. पागलपन याद आ रहा है। पंडित जी क्या कहते हैं?’
यह भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा से रितेश देशमुख तक, अपकमिंग फिल्मों में ‘विलेन’ दिखेंगे ये 5 हीरो
कनिका ढिल्लों ने कंफर्म किया तीसरा पार्ट
इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कनिका ढिल्लों ने ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ के अगले पार्ट पर अपडेट दिया। उन्होंने पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, ‘इंतजार इतना लंबा नहीं होगा रानी जी! पंडित जी पहले से ही अगली किताब पर हैं। इस वाली में पागलपन x 3 है।’ इस पर तापसी पन्नू ने रीपोस्ट करते हुए लिखा, ‘चलो ऑडियंस से पूछते हैं! इस बार रानी की लाइफ में इस अप्रत्याशित मोड़ से आप क्या उम्मीद कर रहे हैं?’
ऑफिशियली अनाउंसमेंट का इंतजार
तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लों ने भले ही ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ के अगले पार्ट को ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया हो लेकिन जिस तरह से दोनों ने पोस्ट शेयर किया है, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘हसीन दिलरूबा’ फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट कंफर्म है। अब इंतजार है तो इस बात का कि मेकर्स कब फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट से जुड़ा पोस्टर या टीजर शेयर करते हैं?
तापसी पन्नू का वर्कफ्रंट
तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘गांधारी’ में नजर आएंगी जिसकी अनाउंसमेंट की जा चुकी है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। तापसी की पिछली फिल्मों की बात करें तो उन्हें ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्मों में देखा गया था।