Taapsee Pannu-Mathias Boe: फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर फैंस का जमकर रिएक्शन आया। इतना ही नहीं अब तापसी और मैथियास बोए की शादी के संगीत का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गया है। हालांकि अभी तक तापसी या मैथियास की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। गौर करिएगा, सामने आए किसी भी वीडियो और फोटो की News24 पुष्टि नहीं करता है।
तापसी और मैथियास की शादी के संगीत का वीडियो वायरल
कुछ देर पहले bollywoodbubble ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि तापसी और मैथियास की संगीत नाइट के कुछ पल। सामने आए पोस्ट में साफ देखा जा सकता है कि पहले पोस्ट में दो लड़कियां डांस कर रही हैं। हालांकि वीडियो ब्लर है तो कुछ साफ नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरे पोस्ट में तापसी और मैथियास एक-दूसरे बाहों में बाहें डाले डांस कर रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यूजर्स ने की तारीफ
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो आते ही छा गया। साथ ही फैंस ने भी इस पर कमेंट्स की बारिश कर दी। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि नाइस कपल। दूसरे यूजर ने लिखा कि क्यूट कपल। एक और यूजर ने कहा कि आपको बधाई हो। बता दें कि इससे पहले तापसी और मैथियास की शादी का वीडियो में वायरल हो चुका है।
कपल की वरमाला का वीडियो भी आया सामने
इस वीडियो में तापसी रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही है। साथ ही मैथियास भी अपनी शादी की शेरवानी में खूब जच रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में कपल एक-दूसरे को वरमाला पहनाता नजर आ रहा है। साथ ही दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत भी लग रहे हैं।
View this post on Instagram
फैंस बेहद खुश
इस वीडियो पर भी यूजर्स ने भर-भरकर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा है कि पंजाबी शादी। दूसरे ने लिखा कि इस तरह करनी चाहिए शादी। एक और ने कहा कि बहुत सुंदर। एक अन्य ने लिखा कि रब ने बना दी जोड़ी। इस तरह के कमेंट्स अब इस वीडियो पर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मेरे लिए गिफ्ट्स… Anupamaa ने अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिन, फैंस से भी की खास अपील